ETV Bharat / city

MP Weather Update: प्रदेश में इस दिन से शुरू होगा मानसून! अगले तीन दिन गरज-चमक के साथ इन इलाकों में हो सकती है बारिश - नर्मदापुरम जबलपुर इंदौर में बारिश की संभावना

शुक्रवार को हुई बारिश ने मध्यप्रदेश का मौसम सुहावना कर दिया, मौसम विभाग ने आज शनिवार को नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर में बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 26 जून से बंगाल की खाड़ी में सक्रियता बढ़ेगी. जिसके बाद 27 जून से बारिश का दूसरा दौर शुरू होने की उम्मीद है. प्रदेश में 28 से 29 जून को मॉनसून शुरू हो जाएगा. (MP Weather Update) (Mercury dropped rain in MP) (Monsoon Update in MP)

MP Weather Update
नौगांव का पारा 40 डिग्री के पार
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 12:49 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से वातावरण में ठंडक घुल गई. शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सिवनी में 18, मलाजखंड में तीन, इंदौर में 0.2, छिंदवाड़ा में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई. हालांकि राजधानी भोपाल में लोगों को उमस ने परेशान किया. आइए जानते हैं मैसम के ताजा हाल-

यहां हो सकती है बारिश: मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा कहीं और बारिश होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया. (Monsoon Update in MP)

नौगांव सबसे गर्म: शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस नौगांव में रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन का पारा 36 डिग्री के पार रहा. सिर्फ पचमढ़ी में सबसे कम 30 और बैतूल में 31 डिग्री रहा. भाेपाल का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, इंदौर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, जबलपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री और ग्वालियर का अधिकतम तापमान 40.5 और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

चार बड़े शहरों का तापमान: शनिवार सुबह 12 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. ग्वालियर का 39 और जबलपुर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का पारा 33 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार, 10 साल के दौरान जून में सिर्फ 4 बार ही औसत बारिश हुई है. एक दो दिन में दिन के तापमान में और बढ़ाेतर हाे सकती है, इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश! इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

एमपी पर छह मौसम प्रणालियों का असर: झारखंड पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर पूर्वी मध्यप्रदेश से हाेकर विदर्भ तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है. इन छह मौसम प्रणालियाें के असर से कुछ नमी आने के कारण मध्यप्रदेश के कुछ जिलाें में गरज-चमक के साथ वर्षा हाे रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्यप्रदेश में 3 दिन तक बादल तो छाएंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है. वहीं प्रदेश में 28 से 29 जून को मॉनसून शुरू हो जाएगा.
(MP Weather Update) (MP Weather Alert) (Nowgong mercury crosses 40 degrees) (Rain possibility in indore narmadapuram and jabalpur today)

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से वातावरण में ठंडक घुल गई. शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सिवनी में 18, मलाजखंड में तीन, इंदौर में 0.2, छिंदवाड़ा में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई. हालांकि राजधानी भोपाल में लोगों को उमस ने परेशान किया. आइए जानते हैं मैसम के ताजा हाल-

यहां हो सकती है बारिश: मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा कहीं और बारिश होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया. (Monsoon Update in MP)

नौगांव सबसे गर्म: शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस नौगांव में रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन का पारा 36 डिग्री के पार रहा. सिर्फ पचमढ़ी में सबसे कम 30 और बैतूल में 31 डिग्री रहा. भाेपाल का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, इंदौर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, जबलपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री और ग्वालियर का अधिकतम तापमान 40.5 और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

चार बड़े शहरों का तापमान: शनिवार सुबह 12 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. ग्वालियर का 39 और जबलपुर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का पारा 33 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार, 10 साल के दौरान जून में सिर्फ 4 बार ही औसत बारिश हुई है. एक दो दिन में दिन के तापमान में और बढ़ाेतर हाे सकती है, इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश! इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

एमपी पर छह मौसम प्रणालियों का असर: झारखंड पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर पूर्वी मध्यप्रदेश से हाेकर विदर्भ तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है. इन छह मौसम प्रणालियाें के असर से कुछ नमी आने के कारण मध्यप्रदेश के कुछ जिलाें में गरज-चमक के साथ वर्षा हाे रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्यप्रदेश में 3 दिन तक बादल तो छाएंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है. वहीं प्रदेश में 28 से 29 जून को मॉनसून शुरू हो जाएगा.
(MP Weather Update) (MP Weather Alert) (Nowgong mercury crosses 40 degrees) (Rain possibility in indore narmadapuram and jabalpur today)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.