ETV Bharat / city

MP Urban Body Election 2022: पार्षद बनने की ऐसी इच्छा! टिकट मिलने से पहले ही प्रचार में जुटे उम्मीदवार, कोई खुद के लिए तो कोई पत्नी के लिए मांग रहा वोट

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 9:55 PM IST

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. 18 तारीख तक पार्षदों उम्मीदवारों को नामांकन भरना है और पहले चरण का चुनाव 25 जून को होना है. ऐसे में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. (MP Urban Body Election 2022)

Campaigning starts even before getting tickets in Bhopal
भोपाल में टिकट मिलने से पहले ही प्रचार शुरू

भोपाल। भले ही बीजेपी और कांग्रेस ने पार्षदों उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित नहीं की हो, लेकिन दोनों ही दलों से पार्षद उम्मीदवारों ने अपने अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. कोई खुद के लिए तो कोई अपनी पत्नी के लिए वोट मांग रहा है. ऐसे में इन्हें पूरी उम्मीद है कि इनको ही टिकट मिलेगा. (MP Urban Body Election 2022)

18 तारीख तक नामांकन प्रक्रिया: नगर निगम भोपाल में मुकाबला रोचक होने की उम्मीद नजर आ रही है. वैसे तो भोपाल में 85 वार्ड हैं, लेकिन इन वार्डों में कई जगह पार्षद उम्मीदवार घोषित करने के पहले ही नेताओं ने जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. दरअसल कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही तरफ से पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट अभी तक घोषित नहीं की गई है. 18 तारीख तक नामांकन करना है और पहले चरण का चुनाव 25 जून को होना है, ऐसे में उम्मीदवारों के पास सिर्फ 15 दिन ही चुनाव प्रचार के लिए समय रहेगा. 15 दिन में उम्मीदवार कितना प्रचार कर पाएंगे इसके लिए उन्होंने अभी से रणनीति बना ली है, कई क्षेत्रों में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार, अभी से जनसंपर्क में लग गए हैं. इनको उम्मीद है कि इन्हें टिकट मिलेगी.

टिकट मिलने से पहले ही जनसंपर्क करना शुरू: वार्ड नं. 64 सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो गया है. ऐसे में जो पुरुष उम्मीदवार यहां पर चुनाव लड़ना चाहते थे, अब वे अपनी पत्नि को चुनाव लड़वा रहे हैं. बीजेपी से टिकट मांगने वाले महेश अपनी पत्नी शिवानी के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं, रात दिन लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जान रहे हैं. महेश कहते हैं कि वे इस क्षेत्र में बहुत पुराने बीजेपी के कार्यकर्ताओं में से एक हैं, उनके साथ सभी का आशीर्वाद और प्रेम है, ऐसे में टिकट मिलती है तो निश्चित ही जीत यहां से भाजपा की होगी. यही स्थिति वार्ड 85 में भी है, यहां भी वार्ड महिला होने के चलते कांग्रेस से पार्षद पद के उम्मीदवार राहुल राठौर अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं. राहुल ने भी जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है, वे सुबह के समय लोगों से जाकर मिलते हैं और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लोगों से हाल-चाल जान रहे हैं. राहुल बताते हैं कि "क्षेत्र में सबसे ज्यादा पानी और सड़क की समस्या है, ऐसे में इन मुद्दों को लेकर ही मैं जनता के बीच जा रहा हूं और मुझे जनता का बेहतर सहयोग मिल रहा है. मुझे उम्मीद है कि पार्टी मेरी पत्नी को ही टिकट देगी."

MP Local Body Elections 2022: कांग्रेस का बड़ा फैसला, अब वार्ड का मतदाता ही बनेगा प्रत्याशी, ये होगा फायदा

27 वार्ड नंबर बना महिला वार्ड: नामों की घोषणा से पहले की जनसंपर्क करने वाले महेश और राहुल अकेले उम्मीदवार नहीं है, इसी तरह वार्ड 27 से पूर्व पार्षद रहे मोनू सक्सेना ने भी जनसंपर्क शुरू किया है. ये वार्ड इस बार महिला वार्ड हो गया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व पार्षद रहे मोनू सक्सेना अपनी पत्नी को यहां से चुनाव लड़ाना चाहते हैं. भले ही उनके नाम की घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन उन्होंने भी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है. मोनू कहते हैं की वार्ड 27 में कई क्षेत्र झुग्गी बस्तियों में आता है, ऐसे में उनकी मूलभूत सुविधाएं यहां का बड़ा मुद्दा है.

टिकट से पहले ही प्रचार आरंभ: फिलहाल देखने वाली बात ये होगी कि पार्टी किसे टिकट देती है, लेकिन टिकट मिलने के पहले ही दोनों ही दलों के नेता जनसंपर्क में लग गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन्हें ही टिकट देगी. वैसे प्रचार करने वाले में सिर्फ ये दो दल ही नहीं, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के भी कई उम्मीदवार मैदान में हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार आरंभ कर चुके हैं. फिलहाल तो कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों की लिस्ट जारी होने का सभी को इंतजार है, जिससे इनके किए जा रहे प्रचार पर मुहर लग जाए और ये अपनी दावेदारी पेश कर सकें.

भोपाल। भले ही बीजेपी और कांग्रेस ने पार्षदों उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित नहीं की हो, लेकिन दोनों ही दलों से पार्षद उम्मीदवारों ने अपने अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. कोई खुद के लिए तो कोई अपनी पत्नी के लिए वोट मांग रहा है. ऐसे में इन्हें पूरी उम्मीद है कि इनको ही टिकट मिलेगा. (MP Urban Body Election 2022)

18 तारीख तक नामांकन प्रक्रिया: नगर निगम भोपाल में मुकाबला रोचक होने की उम्मीद नजर आ रही है. वैसे तो भोपाल में 85 वार्ड हैं, लेकिन इन वार्डों में कई जगह पार्षद उम्मीदवार घोषित करने के पहले ही नेताओं ने जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. दरअसल कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही तरफ से पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट अभी तक घोषित नहीं की गई है. 18 तारीख तक नामांकन करना है और पहले चरण का चुनाव 25 जून को होना है, ऐसे में उम्मीदवारों के पास सिर्फ 15 दिन ही चुनाव प्रचार के लिए समय रहेगा. 15 दिन में उम्मीदवार कितना प्रचार कर पाएंगे इसके लिए उन्होंने अभी से रणनीति बना ली है, कई क्षेत्रों में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार, अभी से जनसंपर्क में लग गए हैं. इनको उम्मीद है कि इन्हें टिकट मिलेगी.

टिकट मिलने से पहले ही जनसंपर्क करना शुरू: वार्ड नं. 64 सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो गया है. ऐसे में जो पुरुष उम्मीदवार यहां पर चुनाव लड़ना चाहते थे, अब वे अपनी पत्नि को चुनाव लड़वा रहे हैं. बीजेपी से टिकट मांगने वाले महेश अपनी पत्नी शिवानी के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं, रात दिन लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जान रहे हैं. महेश कहते हैं कि वे इस क्षेत्र में बहुत पुराने बीजेपी के कार्यकर्ताओं में से एक हैं, उनके साथ सभी का आशीर्वाद और प्रेम है, ऐसे में टिकट मिलती है तो निश्चित ही जीत यहां से भाजपा की होगी. यही स्थिति वार्ड 85 में भी है, यहां भी वार्ड महिला होने के चलते कांग्रेस से पार्षद पद के उम्मीदवार राहुल राठौर अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं. राहुल ने भी जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है, वे सुबह के समय लोगों से जाकर मिलते हैं और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लोगों से हाल-चाल जान रहे हैं. राहुल बताते हैं कि "क्षेत्र में सबसे ज्यादा पानी और सड़क की समस्या है, ऐसे में इन मुद्दों को लेकर ही मैं जनता के बीच जा रहा हूं और मुझे जनता का बेहतर सहयोग मिल रहा है. मुझे उम्मीद है कि पार्टी मेरी पत्नी को ही टिकट देगी."

MP Local Body Elections 2022: कांग्रेस का बड़ा फैसला, अब वार्ड का मतदाता ही बनेगा प्रत्याशी, ये होगा फायदा

27 वार्ड नंबर बना महिला वार्ड: नामों की घोषणा से पहले की जनसंपर्क करने वाले महेश और राहुल अकेले उम्मीदवार नहीं है, इसी तरह वार्ड 27 से पूर्व पार्षद रहे मोनू सक्सेना ने भी जनसंपर्क शुरू किया है. ये वार्ड इस बार महिला वार्ड हो गया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व पार्षद रहे मोनू सक्सेना अपनी पत्नी को यहां से चुनाव लड़ाना चाहते हैं. भले ही उनके नाम की घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन उन्होंने भी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है. मोनू कहते हैं की वार्ड 27 में कई क्षेत्र झुग्गी बस्तियों में आता है, ऐसे में उनकी मूलभूत सुविधाएं यहां का बड़ा मुद्दा है.

टिकट से पहले ही प्रचार आरंभ: फिलहाल देखने वाली बात ये होगी कि पार्टी किसे टिकट देती है, लेकिन टिकट मिलने के पहले ही दोनों ही दलों के नेता जनसंपर्क में लग गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन्हें ही टिकट देगी. वैसे प्रचार करने वाले में सिर्फ ये दो दल ही नहीं, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के भी कई उम्मीदवार मैदान में हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार आरंभ कर चुके हैं. फिलहाल तो कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों की लिस्ट जारी होने का सभी को इंतजार है, जिससे इनके किए जा रहे प्रचार पर मुहर लग जाए और ये अपनी दावेदारी पेश कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.