मुरैना: जिले के जौरा रेंज के अंतर्गत आने वाले ककरधा गांव में एक 15 फीट लंबे अजगर ने सियार को निगल लिया. पता चलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है.
खेत में निकाला 15 फीट लंबा अजगर
ककरधा गांव में मंगलवार को किसान को खेत में 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी और वहां भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जौरा वन विभाग की टीम को दिया. जिसके बाद वन विभाग जौरा की टीम तत्काल गांव में पहुंची और टीम ने अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ ज्यादा होने के कारण अजगर का रेस्क्यू दो बार असफल रहा.
अजगर ने सियार को निगला
खेत में मौजूद जनता इतनी तेज शोर कर रही थी, कि अजगर को पकड़ने में वन विभाग की टीम को मुश्किल हो रही थी. इस दौरान अजगर झाड़ियों में घुस गया. जनता के शोर से परेशान होकर वन विभाग की टीम ने बागचीनी थाना पुलिस को बुलवाया. इसके बाद पुलिस ने जनता को वहां से हटाया. शोर शांत होने के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया. हालांकि, अजगर ने सियार को निगला हुआ था, जिसके कारण वह भागने में असफल रहा.
यहां पढ़ें... रीवा के बाजार में 8 फीट का अजगर देख लोगों की अटकी सांसें, देखने वालों की लगी भीड़ इलाज के लिए भोपाल रेफर हुआ भीमकाय अजगर, तार से बांधकर नाले में फेंका था, सर्पमित्र ने बचाई जान |
वन विभाग ने अजगर का किया रेस्क्यू
इस मामले में डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय का कहना है कि "ग्रामीणों ने फोन कर गांव में लगभग 15 फीट लंबा अजगर दिखाई देने की सूचना हमें दी. जिसके बाद हम तुरंत अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे. खेत में लोगों की भीड़ ज्यादा होने के कारण अजगर का रेस्क्यू दो बार असफल रहा. इसके बाद बागचीनी थाना पुलिस को बुलवाया, फिर भीड़ को पुलिस ने हटाया और तीसरे प्रयास में अजगर का रेस्क्यू किया है. फिलहाल, अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है."