नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया है कि भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में भारत के लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने के अभियान में 'बड़ा प्रभाव' रहे थे और उन्होंने इस साल के अंत में होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इस तेजतर्रार विकेटकीपर बल्लेबाज को 'शांत' रखने की जरूरत पर जोर दिया.
पंत से खौफ खाएं हैं कंगारू
ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 26 वर्षीय पंत ने दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद टेस्ट क्रिेकेट में शानदार वापसी करते हुए पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा.
ऑस्ट्रेलिया को सताया पंत का डर
कमिंस ने 'स्टार स्पोर्ट्स' पर कहा, 'वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका पिछली कुछ सीरीज में बहुत बड़ा प्रभाव रहा है और हमें उसे शांत रखने की कोशिश करनी होगी'. रिवर्स और एक हाथ से फ्लिक जैसे अपने गैरपारंपरिक शॉट के लिए पहचाने जाने वाले पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
Is going aggressive the way forward in test cricket? 🤔
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 23, 2024
Watch what Australian skipper @patcummins30 has to say about @RishabhPant17 & his impact in the game! 🙌🏻
We can't wait to witness the #ToughestRivalry starting FRI 22 NOV onwards! 🏆#AUSvINDOnStar #Cricket pic.twitter.com/43lCzDk9MZ
तोड़ा का गाबा का घमंड
पंत ने इस दौरान 12 पारियों में 62.40 के प्रभावशाली औसत से 624 रन बनाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 159 रन रहा. उन्होंने 2021 में गाबा में दूसरी पारी में नाबाद 89 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की इस मैदान पर 32 साल में पहली हार सुनिश्चित की और भारत को 2-1 से सीरीड में जीत भी दिलाई.
हेड और मार्श से की पंत की तुलना
इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पंत के आक्रामक रवैये की तुलना अपने साथियों ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श से की. कमिंस ने कहा, 'हर टीम में एक या दो ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं. आप जानते हैं, हमारे पास ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों के साथ वे आक्रामक होने जा रहे हैं. अगर आप थोड़ा भी चूकते हैं तो वे इसके लिए तैयार रहेंगे'.
ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से भारत के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश में होगा. 5 मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट के साथ शुरू होगी.