ETV Bharat / state

'बहनों को 1200 का वादा कर जीजा को थमाया 5000 का बिल', जीतू पटवारी का मध्य प्रदेश सरकार पर हमला - Jabalpur Congress Protest

जबलपुर में कांग्रेस ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में जीतू पटवारी भी शामिल हुए. उन्होंने महंगे बिजली बिल के आरोपों से लेकर महिला की सुरक्षा सहित तमाम मुद्दों पर मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान वह मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर विनती करते भी नजर आए.

JABALPUR CONGRESS PROTEST
कांग्रेस ने जबलपुर में किया धरना प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 7:57 PM IST

जबलपुर: बिजली के दामों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जबलपुर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महिला सुरक्षा से लेकर महंगाई सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. पटवारी ने एक पूर्व कांग्रेसी नेता का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए थे उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने हीरो से जीरो बना दिया है और उनकी बीजेपी में अब कोई इज्जत नहीं है.

नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन और घेराव

मंगलवार को जबलपुर कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन और घेराव किया. यह प्रदर्शन जबलपुर के सिविक सेंटर में हुआ. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जिले में बढ़ते बिजली के दामों और नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए. इसके अलावा जबलपुर से पूर्व मंत्री लखन गंगोरिया और तरुण भनोट के साथ ही सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर बोला हमला (ETV Bharat)

बीजेपी, कांग्रेसी नेताओं को कर देती है जीरो

इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करती है और वहां ले जाकर उन्हें जीरो कर देती है." जीतू पटवारी ने जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह का उदाहरण देते हुए कहा, "वे जब कांग्रेस में थे तो हीरो थे और जबसे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली, तबसे उनकी स्थिति जीरो हो गई है." बता दें कि, जगत बहादुर सिंह ने जबलपुर महापौर का चुनाव कांग्रेस पार्टी में रहते हुए जीता था. चुनाव जीतने के 1 साल बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.

यह भी पढ़ें:

कर्ज लेकर कहां खर्च कर रही सरकार, मध्य प्रदेश सरकार फिर ले रही 5000 करोड़ का लोन

मध्य प्रदेश में सोयाबीन की इस तारीख से खरीद शुरु, मोहन कैबिनेट ने MSP पर रास्ता किया साफ

'मोहन सरकार 100 करोड़ रुपया प्रतिदिन ले रही कर्ज'

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि, "मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 100 करोड़ रुपया प्रतिदिन का कर्ज ले रही है. इस कर्ज के पैसे से धार्मिक आयोजन किया जा रहे है और पैसों की बंदरबांट की जा रही है." इसके अलावा पीसीसी चीफ ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी प्रदेश सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बीते 24 घंटे में ही 8 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ है." इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, " सरकार ने बहनों को 1200 देने का वादा करके जीजा जी को 5 हजार का बिल पकड़ा दिया."

जबलपुर: बिजली के दामों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जबलपुर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महिला सुरक्षा से लेकर महंगाई सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. पटवारी ने एक पूर्व कांग्रेसी नेता का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए थे उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने हीरो से जीरो बना दिया है और उनकी बीजेपी में अब कोई इज्जत नहीं है.

नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन और घेराव

मंगलवार को जबलपुर कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन और घेराव किया. यह प्रदर्शन जबलपुर के सिविक सेंटर में हुआ. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जिले में बढ़ते बिजली के दामों और नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए. इसके अलावा जबलपुर से पूर्व मंत्री लखन गंगोरिया और तरुण भनोट के साथ ही सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर बोला हमला (ETV Bharat)

बीजेपी, कांग्रेसी नेताओं को कर देती है जीरो

इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करती है और वहां ले जाकर उन्हें जीरो कर देती है." जीतू पटवारी ने जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह का उदाहरण देते हुए कहा, "वे जब कांग्रेस में थे तो हीरो थे और जबसे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली, तबसे उनकी स्थिति जीरो हो गई है." बता दें कि, जगत बहादुर सिंह ने जबलपुर महापौर का चुनाव कांग्रेस पार्टी में रहते हुए जीता था. चुनाव जीतने के 1 साल बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.

यह भी पढ़ें:

कर्ज लेकर कहां खर्च कर रही सरकार, मध्य प्रदेश सरकार फिर ले रही 5000 करोड़ का लोन

मध्य प्रदेश में सोयाबीन की इस तारीख से खरीद शुरु, मोहन कैबिनेट ने MSP पर रास्ता किया साफ

'मोहन सरकार 100 करोड़ रुपया प्रतिदिन ले रही कर्ज'

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि, "मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 100 करोड़ रुपया प्रतिदिन का कर्ज ले रही है. इस कर्ज के पैसे से धार्मिक आयोजन किया जा रहे है और पैसों की बंदरबांट की जा रही है." इसके अलावा पीसीसी चीफ ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी प्रदेश सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बीते 24 घंटे में ही 8 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ है." इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, " सरकार ने बहनों को 1200 देने का वादा करके जीजा जी को 5 हजार का बिल पकड़ा दिया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.