नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लिया था. भारत ने 24 सिंतबर 2007 को पाकिस्तान को फाइनल में हराकर विश्व चैंपियन का ताज अपने नाम किया था.
बिना डेब्यू किए ही वर्ल्ड चैंपियन बना ये खिलाड़ी
इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद था, जिसने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू भी नहीं किया और वो वर्ल्ड चैंपियन बन गया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर पीयूष चावाला हैं. पीयूष उस टीम का हिस्सा थे, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब अपने नाम किया था.
इंडयिन क्रिकेट टीम ने जब टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीता था, उस समय तक पीयूष चावला ने भारत के लिए टी20 डेब्यू भी नहीं किया था. पीयूष टी20 वर्ल्ड कप 2007 की टीम का हिस्सा थे लेकिन वो पूरे टूर्नामेंट बैंच पर ही बैठे रहे. उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन वो भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा था, जिसके चलते टीम इंडिया के खिताब जीतने पर पीयूष चावला भी वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी कहलाए.
कब किया पीयूष चावला ने अपना डेब्यू
टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीतने के बाद साल 2010 में पीयूष चावला ने भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. चावला ने 17 साल 75 दिन की में भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. उन्होंने मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 12 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया. पीयूष चावला ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया. पीयूष चावला टी20 वर्ल्ड कप 2007, टी20 वर्ल्ड कप 2010, और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
पीयूष चावला का करियर
पीयूष चावला ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में कुल 7 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 25 वनडे मैचों में 32 विकेट हासिल किए हैं. चावला ने 7 मैचों में कुल 4 विकेट लिए हैं.