ETV Bharat / city

LIVE UPDATE: कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, बेंगलुरू की घटने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित - डीके शिवकुमार

live
live
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 9:33 PM IST

21:26 March 18

कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, बेंगलुरू की घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

  • सीएम हाउस में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म.
  • बैठक में बेंगलुरु में हुए घटनाक्रम पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.
  • संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने रखा बैठक में यह प्रस्ताव.
  • विधायक दल ने सर्वसम्मति से पारित किया निंदा प्रस्ताव.

21:23 March 18

कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, बेंगलुरू की घटने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

19:51 March 18

भोपाल DIG इरशाद वली और मीडियाकर्मियों के बीच हुई बहस

  • भोपाल DIG इरशाद वली और मीडियाकर्मियों के बीच हुई बहस
  • कानून व्यवस्था बनाने को लेकर भड़के इरशाद वली

19:32 March 18

हबीबगंज थाने पहुंचे BJP कार्यकर्ता, हंगामा करने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

  • बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे हबीबगंज थाने
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की कर रहे हैं मांग
  • थाने में नारेबाजी कर रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट करने का आरोप

19:01 March 18

सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरु

  • सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरु
  • कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद

19:00 March 18

चुनाव आयोग से बीजेपी ने की दिग्विजय सिंह की शिकायत

  • चुनाव आयोग से बीजेपी ने की दिग्विजय सिंह की शिकायत

18:34 March 18

आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक

  • आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक
  • लगातार 4 दिनों से हो रहीं हैं बैठक
  • बृजेंद्र सिंह राठौर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीएम हाउस पहुंचे

17:53 March 18

बीजेपी कार्यालय के गेट तक पहुंची महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना

  • बीजेपी कार्यालय के गेट तक पहुंची महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना
  • कड़ी सुरक्षा के बाद भी बीजेपी ऑफिस तक पहुंचने में सफल हुए कांग्रेसी

17:38 March 18

भोपाल में लगाई गई धारा 144

  • कांग्रेसियों का बीजेपी ऑफिस पर प्रदर्शन
  • भोपाल में लगाई गई धारा 144

17:34 March 18

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

  • प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झुमाझटकी
  • पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

17:26 March 18

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर किए कई वार

  • बेटे भतीजों को मंत्रीमंडल में दी गई जगह
  • कांग्रेस सरकार खो चुकी है बहुमत: शिवराज सिंह
  • कांग्रेस ने किया लोकतंत्र को कुचलने का काम
  • मंत्री बनाने में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की गई

17:22 March 18

बीजेपी ऑफिस के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

  • बीजेपी ऑफिस के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
  • भारी पुलिस बल तैनात
  • लाठीचार्ज के हालात

17:06 March 18

कर्नाटक हाई कोर्ट ने खारिज की दिग्विजय सिंह की याचिका

  • Karnataka High Court rejects the plea by Congress leader Digvijaya Singh seeking directions to the police to allow him to meet rebel Madhya Pradesh Congress MLAs who are lodged in Bengaluru. https://t.co/y6GwHjfLYz

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कर्नाटक उच्च न्यायालय ने खारिज की दिग्विजय सिंह की याचिका
  • याचिका में बागी विधायकों से मिलने की अनुमति मांगी थी

16:31 March 18

दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में दायर की याचिका, बागी विधायकों से मिलने की मांग

  • Congress leader Digvijaya Singh: I have filed a plea in the Karnataka High Court, seeking permission to meet Madhya Pradesh Congress MLAs who are putting up at Bengaluru. I have decided to be on fast & shall take a call on that after the decision of Supreme Court& the High Court. pic.twitter.com/eRoAcQWxv7

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की
  • याचिका में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों से मिलने की अनुमति मांगी गई
  • विधायकों से मिलने तक दिग्विजय सिंह ने किया उपवास पर रहने का फैसला

16:30 March 18

मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर कल तक के लिए टली सुनवाई

  • मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर कल फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
  • पूर्व सीएम शिवराज की याचिका पर सुनवाई कर रहा है सुप्रीम कोर्ट
  • बीजेपी ने की है जल्द फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग

15:18 March 18

बेंगलुरु में दिग्विजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना

15 साल में बीजेपी ने प्रदेश को लूटा: दिग्विजय सिंह

15:10 March 18

भोपाल में हिरासत में लिए गए कांग्रेस विधायक

  • मिंटो हॉल, भोपाल: आज बेंगलुरू में हुई दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता गांधी मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मध्य प्रदेश के राज्यपाल से मांग है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप कर उनके मंत्री और 16 विधायकों को वहां से छुड़वाएं। pic.twitter.com/2umLyMFVZj

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

14:53 March 18

रोहतगी की सुप्रीम कोर्ट में दलिल

  • कोर्ट कहे तो 16 विधायकों को पेश कर सकते हैं.
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इसकी जरुरत नहीं.

14:37 March 18

सुप्रीम कोर्ट में रोहतगी की दलील

  • कोई सरकार अगर फ्लोर टेस्ट से बच रही है, तो यह साफ है किस सरकार बहुमत खो चुकी है: रोहतगी
  • रोहतगी की दलील पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
  • हम विधायकों के रास्त में नहीं आना चाहते हैं :SC
  • हम विधायकों को कार्यवाही में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते :SC
  • हमें केवल यह सुनिश्चित करना होगा की, यह 16 विधायक अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें :SC

14:14 March 18

दिग्विजय​ सिंह को विधायकों से ​न मिलने देने पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

  • दिग्विजय​ सिंह को विधायकों से ​न मिलने देने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी: ये घोर अन्याय है। आज बीजेपी में दम नहीं है कि वो दिग्विजय सिंह के साथ विधायकों की मुलाकात करवाए क्योंकि उन्हें ये डर है कि विधायक चले जाएंगे, हमारी(बीजेपी की) जो साजिश है वो नाकाम हो जाएगी। pic.twitter.com/kYv5wP9WGK

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • ये घोर अन्याय है, आज बीजेपी में दम नहीं है कि, वो दिग्विजय सिंह के साथ विधायकों की मुलाकात करवाए.
  • बीजेपी को डर है कि, विधायक चले जाएंगे और बीजेपी की साजिश नाकाम हो जाएगी.

14:09 March 18

लंच के बाद सुप्रीम कोर्ट में शुरु हुई सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में मुकुल रोहतगी ने बोम्मई जजमेंट का दिया हवाला.

14:01 March 18

बेंगलुरु में डीजीपी से मिले दिग्विजय सिंह

  • दिग्विजय सिंह के साथ डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद.

13:52 March 18

सीएम कमलनाथ का बयान

  • #MadhyaPradesh CM Kamal Nath: Digvijaya ji is our Rajya Sabha candidate, he went to meet MLAs but he was told that he is security risk. He became a security risk amid 500 Karnataka police personnel?This shows MLAs have been held hostage&BJP is attempting to hijack the government. pic.twitter.com/lt46LwEM42

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकार को हाईजैक करना चाहती हैं बीजेपी: कमलनाथ 

आज के दिन हमारे पास बहुमत है: कमलनाथ 

13:43 March 18

भोपाल में राज्यपाल लालजी टंडन से मिले कांग्रेस विधायक

Congress MLA met
कांग्रेस विधायक ने की मुलाकात
  • बेंगलुरु गए विधायकों को छुड़ाने की रखी मांग.
  • दिग्विजय सिंह को हिरासत में लेने का किया विरोध.

13:36 March 18

कर्नाटक के कमिश्नर से मिले कांग्रेसी नेता

Congress MLA
कांग्रेस विधायक

13:36 March 18

सुप्रीम कोर्ट में बोले मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों के वकील दुष्यंत दवे

  • मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों के वकील दुष्यंत दवे-'आसमान नहीं गिर रहा है कि कांग्रेस सरकार को तुरंत चले जाना चाहिए और शिवराज सिंह चौहान की सरकार को लोगों पर धावा बोल देना चाहिए।' https://t.co/ZrNyE1RD07

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

12:45 March 18

एमपी के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनाई

  • स्पीकर को पहले इस्तीफा स्वीकार करना होगा : सुप्रीम कोर्ट
  • दो बजे के बाद फिर शुरु होगी सुनवाई.
     

भोपाल। राजभवन से बाहर आए कांग्रेस नेता

पहले लड़े थे गोरो से, अब लड़ेंगे चोरों से के लगाए नारे.  

12:40 March 18

बागी विधायकों ने लिखा कर्नाटक के DGP को पत्र

  • 22 rebel #MadhyaPradesh Congress MLAs, who are currently lodged in Bengaluru, have written to Karnataka's Director General of Police, requesting that 'no Congress leader/member be allowed to meet them to ensure that there is no threat to their life and security.' (file pic) pic.twitter.com/TN164WNW3v

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विधायकों ने बताया कांग्रेसियों से जान का खतरा 

12:37 March 18

कांग्रेस विधायक पहुंचे राजभवन

कांग्रेस विधायक पहुंचे राज्यभवन

भोपाल। कांग्रेस विधायक करेंगे राज्यपाल से मुलाकात  

  • बेंगलुरु में मौजूद बागी विधायकों को भोपाल लाने की मांग
  • राजभवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

12:37 March 18

12:24 March 18

सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के वकील की दलील

  • कोरोना से जूझ रही है दुनिया, क्या बहुमत परीक्षण जरूरी.

12:20 March 18

बागी विधायकों ने फिर जारी किया वीडियो

विधायकों का वीडियो
  • दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना चाहते विधायक.
  • दिग्विजय सिंह पर लगाया आरोपी.

12:16 March 18

कमलनाथ कैबिनेट के फैसले

  • कई अहम फैसले पर लगी मुहर.
  • तीन नए जिलों को दी गई मंजूरी.
  • मैहर को किया जिला घोषित.
  • नागदा और चाचौड़ा को मिली मंजूरी.

12:09 March 18

12 :30 बजे कांग्रेस विधायक लालजी टंडन से करेंगे मुलाकात

भोपाल।  प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रवक्ताओं की बैठक.

  • मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर ले रहे है टिप्स.

भोपाल। कांग्रेस के विधायक राजभवन जाएंगे.

  • राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, कर्नाटक में बंधी विधायकों को छुड़ाने की करेंगे मांग

11:49 March 18

बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु जा सकते हैं सीएम कमलनाथ

  • बेंगलुरु के रमाडा रिसॉर्ट में ठहरे है 22 बागी विधायक.
  • सरकार बचाने को लेकर कहा मैं आश्वस्त हूं.

11:47 March 18

दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के नेता पुलिस आयुक्त भास्कर राव से मिलने पहुंचे.

पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता
  • बेंगलुरु में बागी विधायकों से मिलने की मांगी  अनुमति.

11:32 March 18

बेंगलुरु हंगामे पर बोले शिवराज सिंह चौहान

  • विधायकों ने आज फिर साफ किया है,वो दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना चाहते है.
  • वो सभी वहां अपनी स्वेच्छा से है : शिवराज सिंह
  • सरकार की नीतियों से इतना त्रस्त है कि वो किसी से मिलना नहीं चाहते है.
  • दिग्विजय ड्रामेबाज है भोपाल मे नहीं चली तो बेंगलुरु में ड्रामा कर रहे है.
  • नाटक न करे फ्लोर टेस्ट करवाए सरकार.

11:27 March 18

दिग्विजय सिंह के भाई की बागी विधायकों से अपील

  • भोपाल आएं और कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान : लक्ष्मण सिंह

11:19 March 18

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टवीट कर साधा बीजेपी पर निशाना

  • चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिये भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जा रही है.
  • भाजपा द्वारा एक गंदा खेल प्रदेश में खेला जा रहा है.

11:11 March 18

मनोज चौधरी के भाई की याचिका खारिज सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

  • विधायक के भाई ने दायर की थी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका

11:11 March 18

10:55 March 18

अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन से निकाला के बाद बोले दिग्विजय सिंह

  • Digvijaya Singh & other leaders are now being taken out of Amruthahalli Police Station in Bengaluru. He says, "I don't know where am I being taken. I should have been allowed to meet my MLAs. I am a law-abiding citizen. Sarkar bhi bachaenge aur hamare MLAs ko bhi wapas laenge." https://t.co/tGfWcXdRIn pic.twitter.com/aWIxuxFywK

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • दिग्विजय सिंह ने कहा "मुझे नहीं पता कि मुझे कहां ले जाया जा रहा है.
  • मुझे अपने विधायकों से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए.
  • मैं एक कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं.

10:47 March 18

हिरासत में लिए गए 13 कांग्रेस नेता जमानत पर रिहा

अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन में कांग्रेस नेता

10:38 March 18

कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का बयान

  • Congress' DK Shivakumar: Digvijaya Singh has come to meet our party MLAs. One of the MLAs had contacted him through telephone&requested him to free them.Police do not have right to block him, he wants to request higher authorities as these people are acting on instructions of CM. https://t.co/z1X1IcDwyk pic.twitter.com/UgAObqasna

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • दिग्विजय सिंह हमारी पार्टी के विधायकों से मिलने आए हैं.
  • विधायकों में से एक ने टेलीफोन के माध्यम से उनसे संपर्क किया था और उनसे उन्हें मुक्त करने का अनुरोध किया था.
  • उनके पास उन्हें ब्लॉक करने का अधिकार नहीं है, वे उच्च अधिकारियों से अनुरोध करना चाहते हैं.

10:29 March 18

बेंगलुरु के रमाडा रिजॉर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

बढ़ाई गई सुरक्षा

10:03 March 18

एमपी के सियासी ड्रामे पर नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय पर तंज

नरोत्तम मिश्रा का तंज
  • कहा - माचिस को भेजा है आग बूझाने, आगे क्या होगा खुदा जाने.
  • मिस्टर बंठाधार एक और पॉलिटिकल ड्रामा करने गए है.
  • गुरुग्राम भी गए थे जब भी कांग्रेस के विधायकों ने कहा था किसी ने बंधक नहीं बनाया.
  • बेंगलुरु के विधायक नहीं मिलना चाहते है,वो किसी के दवाब में नहीं है.
  • मिस्टर बंठाधार कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे.
  • सरकार बहुतमत खो चुंकि है.

09:30 March 18

हमारे देश में लोकतंत्र है, डिक्टेटरशिप नहीं : दिग्विजय सिंह

  • कर्नाटक पुलिस हमें स्थानीय DCP ऑफ़िस लायी है।

    हमारी माँग है कि BJP की क़ैद में रह रहे हमारे विधायकों से हमें मिलने दिया जाए।

    जब तक हमारी मुलाक़ात अपने विधायकों से नहीं होगी, मैं अनशन की घोषणा करता हूँ।

    हमारे देश में लोकतंत्र है, डिक्टेटरशिप नहीं।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • बागी विधायकों से मिलने की मांग पर अड़े दिग्विजय सिंह.
  • हमारी मांग है कि BJP की कैद में रह रहे हमारे विधायकों से हमें मिलने दिया जाए.
  • जब तक हमारी मुलाकात अपने विधायकों से नहीं होगी, मैं अनशन की घोषणा करता हूं.

09:25 March 18

दिग्विजय सिंह ने की कर्नाटक के सीएम से मिलने की मांग.

09:19 March 18

कांग्रेस नेताओं सचिन यादव और कांतिलाल भूरिया को भी बेंगलुरु के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

09:05 March 18

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बताई बेंगलुरु के हालात

  • बेंगलुरु में चल रहे सियासी घमासान को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है.
  • दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि पुलिस के मुताबिक विधायकों की प्राइवेसी को देखते हुए हमें उसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.
  • पुलिस 24 घंटे उन पर नजर रखे हुए है.
  • प्राइवेसी की रक्षा का ये गजब का उदारहरण है.

08:53 March 18

एमपी में सियासी घमासन के बीच लेटर वार

Governor's letter
राज्यपाल का पत्र
  • राज्यपाल लालजी टंडन विधानसभा अध्यक्ष एनजी प्रजापति के पत्र का दिया जवाब.

08:39 March 18

पुलिस हिरासत में दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता

  • कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बेंगलुरु के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
  • दिग्विजय सिंह का कहना है कि वह अब भूख हड़ताल पर है.

08:29 March 18

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का आरोप

  • DK Shivakumar, Karnataka Congress president: BJP govt in state is misusing the power. We have our own political strategy, we know how to handle the situation. He's not alone here. I'm here. I know how to support him. But I don't want to create a law & order situation in Karnataka https://t.co/G0QknzQ3Dp pic.twitter.com/v7LSSGd97Q

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • डीके शिवकुमार  ने कहा राज्य में बीजेपी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
  • हमारी अपनी राजनीतिक रणनीति है, हम जानते हैं कि स्थिति को कैसे संभालना है.

08:09 March 18

मध्यप्रदेश की सियासी संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

07:58 March 18

सीएम कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

  • 11 बजे मंत्रालय में होगी बैठक.

07:54 March 18

कांतिलाल भूरिया और तरुण भनोत सहित पुलिस ने 13 कांग्रेसी नेताओं को किया अरेस्ट

पुलिस हिरासत में दिग्विजय

07:50 March 18

हिरासत में दिग्विजय सिंह

  • #UPDATE Congress leader Digvijaya Singh has now been placed under preventive arrest. He was sitting on dharna near Ramada hotel in Bengaluru, allegedly after he was not allowed by Police to visit it. 21 #MadhyaPradesh Congress MLAs are lodged at the hotel. https://t.co/Ab1TlZWbJY

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • बेंगलुरु पुलिस ने दिग्विजय सिंह को हिरासत में लिया.

07:47 March 18

डीके शिवकुमार और दिग्विजय सिंह के अन्य समर्थक भी मौके पर पहुंचे.

07:32 March 18

कांग्रेस के दिग्गज नेता बेंगलुरु पहुंचे

धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह
  • पुलिस ने दिग्विजय सिंह को रमाडा होटल जाने से रोका.
  • सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव और सचिन यादव भी मौजूद.

07:15 March 18

मध्यप्रदेश के सियासी उठापटक जारी

  • बेंगलुरु में धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह.
  • बागी विधायकों से मिलने पर आड़े दिग्विजय सिंह.
  • दिग्विजय सिंह के साथ, तरुण भनोत, कुनाल चौधरी और आरफी मसूद मौजूद.

21:26 March 18

कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, बेंगलुरू की घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

  • सीएम हाउस में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म.
  • बैठक में बेंगलुरु में हुए घटनाक्रम पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.
  • संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने रखा बैठक में यह प्रस्ताव.
  • विधायक दल ने सर्वसम्मति से पारित किया निंदा प्रस्ताव.

21:23 March 18

कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, बेंगलुरू की घटने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

19:51 March 18

भोपाल DIG इरशाद वली और मीडियाकर्मियों के बीच हुई बहस

  • भोपाल DIG इरशाद वली और मीडियाकर्मियों के बीच हुई बहस
  • कानून व्यवस्था बनाने को लेकर भड़के इरशाद वली

19:32 March 18

हबीबगंज थाने पहुंचे BJP कार्यकर्ता, हंगामा करने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

  • बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे हबीबगंज थाने
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की कर रहे हैं मांग
  • थाने में नारेबाजी कर रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट करने का आरोप

19:01 March 18

सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरु

  • सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरु
  • कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद

19:00 March 18

चुनाव आयोग से बीजेपी ने की दिग्विजय सिंह की शिकायत

  • चुनाव आयोग से बीजेपी ने की दिग्विजय सिंह की शिकायत

18:34 March 18

आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक

  • आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक
  • लगातार 4 दिनों से हो रहीं हैं बैठक
  • बृजेंद्र सिंह राठौर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीएम हाउस पहुंचे

17:53 March 18

बीजेपी कार्यालय के गेट तक पहुंची महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना

  • बीजेपी कार्यालय के गेट तक पहुंची महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना
  • कड़ी सुरक्षा के बाद भी बीजेपी ऑफिस तक पहुंचने में सफल हुए कांग्रेसी

17:38 March 18

भोपाल में लगाई गई धारा 144

  • कांग्रेसियों का बीजेपी ऑफिस पर प्रदर्शन
  • भोपाल में लगाई गई धारा 144

17:34 March 18

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

  • प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झुमाझटकी
  • पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

17:26 March 18

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर किए कई वार

  • बेटे भतीजों को मंत्रीमंडल में दी गई जगह
  • कांग्रेस सरकार खो चुकी है बहुमत: शिवराज सिंह
  • कांग्रेस ने किया लोकतंत्र को कुचलने का काम
  • मंत्री बनाने में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की गई

17:22 March 18

बीजेपी ऑफिस के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

  • बीजेपी ऑफिस के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
  • भारी पुलिस बल तैनात
  • लाठीचार्ज के हालात

17:06 March 18

कर्नाटक हाई कोर्ट ने खारिज की दिग्विजय सिंह की याचिका

  • Karnataka High Court rejects the plea by Congress leader Digvijaya Singh seeking directions to the police to allow him to meet rebel Madhya Pradesh Congress MLAs who are lodged in Bengaluru. https://t.co/y6GwHjfLYz

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कर्नाटक उच्च न्यायालय ने खारिज की दिग्विजय सिंह की याचिका
  • याचिका में बागी विधायकों से मिलने की अनुमति मांगी थी

16:31 March 18

दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में दायर की याचिका, बागी विधायकों से मिलने की मांग

  • Congress leader Digvijaya Singh: I have filed a plea in the Karnataka High Court, seeking permission to meet Madhya Pradesh Congress MLAs who are putting up at Bengaluru. I have decided to be on fast & shall take a call on that after the decision of Supreme Court& the High Court. pic.twitter.com/eRoAcQWxv7

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की
  • याचिका में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों से मिलने की अनुमति मांगी गई
  • विधायकों से मिलने तक दिग्विजय सिंह ने किया उपवास पर रहने का फैसला

16:30 March 18

मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर कल तक के लिए टली सुनवाई

  • मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर कल फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
  • पूर्व सीएम शिवराज की याचिका पर सुनवाई कर रहा है सुप्रीम कोर्ट
  • बीजेपी ने की है जल्द फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग

15:18 March 18

बेंगलुरु में दिग्विजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना

15 साल में बीजेपी ने प्रदेश को लूटा: दिग्विजय सिंह

15:10 March 18

भोपाल में हिरासत में लिए गए कांग्रेस विधायक

  • मिंटो हॉल, भोपाल: आज बेंगलुरू में हुई दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता गांधी मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मध्य प्रदेश के राज्यपाल से मांग है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप कर उनके मंत्री और 16 विधायकों को वहां से छुड़वाएं। pic.twitter.com/2umLyMFVZj

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

14:53 March 18

रोहतगी की सुप्रीम कोर्ट में दलिल

  • कोर्ट कहे तो 16 विधायकों को पेश कर सकते हैं.
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इसकी जरुरत नहीं.

14:37 March 18

सुप्रीम कोर्ट में रोहतगी की दलील

  • कोई सरकार अगर फ्लोर टेस्ट से बच रही है, तो यह साफ है किस सरकार बहुमत खो चुकी है: रोहतगी
  • रोहतगी की दलील पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
  • हम विधायकों के रास्त में नहीं आना चाहते हैं :SC
  • हम विधायकों को कार्यवाही में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते :SC
  • हमें केवल यह सुनिश्चित करना होगा की, यह 16 विधायक अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें :SC

14:14 March 18

दिग्विजय​ सिंह को विधायकों से ​न मिलने देने पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

  • दिग्विजय​ सिंह को विधायकों से ​न मिलने देने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी: ये घोर अन्याय है। आज बीजेपी में दम नहीं है कि वो दिग्विजय सिंह के साथ विधायकों की मुलाकात करवाए क्योंकि उन्हें ये डर है कि विधायक चले जाएंगे, हमारी(बीजेपी की) जो साजिश है वो नाकाम हो जाएगी। pic.twitter.com/kYv5wP9WGK

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • ये घोर अन्याय है, आज बीजेपी में दम नहीं है कि, वो दिग्विजय सिंह के साथ विधायकों की मुलाकात करवाए.
  • बीजेपी को डर है कि, विधायक चले जाएंगे और बीजेपी की साजिश नाकाम हो जाएगी.

14:09 March 18

लंच के बाद सुप्रीम कोर्ट में शुरु हुई सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में मुकुल रोहतगी ने बोम्मई जजमेंट का दिया हवाला.

14:01 March 18

बेंगलुरु में डीजीपी से मिले दिग्विजय सिंह

  • दिग्विजय सिंह के साथ डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद.

13:52 March 18

सीएम कमलनाथ का बयान

  • #MadhyaPradesh CM Kamal Nath: Digvijaya ji is our Rajya Sabha candidate, he went to meet MLAs but he was told that he is security risk. He became a security risk amid 500 Karnataka police personnel?This shows MLAs have been held hostage&BJP is attempting to hijack the government. pic.twitter.com/lt46LwEM42

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकार को हाईजैक करना चाहती हैं बीजेपी: कमलनाथ 

आज के दिन हमारे पास बहुमत है: कमलनाथ 

13:43 March 18

भोपाल में राज्यपाल लालजी टंडन से मिले कांग्रेस विधायक

Congress MLA met
कांग्रेस विधायक ने की मुलाकात
  • बेंगलुरु गए विधायकों को छुड़ाने की रखी मांग.
  • दिग्विजय सिंह को हिरासत में लेने का किया विरोध.

13:36 March 18

कर्नाटक के कमिश्नर से मिले कांग्रेसी नेता

Congress MLA
कांग्रेस विधायक

13:36 March 18

सुप्रीम कोर्ट में बोले मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों के वकील दुष्यंत दवे

  • मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों के वकील दुष्यंत दवे-'आसमान नहीं गिर रहा है कि कांग्रेस सरकार को तुरंत चले जाना चाहिए और शिवराज सिंह चौहान की सरकार को लोगों पर धावा बोल देना चाहिए।' https://t.co/ZrNyE1RD07

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

12:45 March 18

एमपी के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनाई

  • स्पीकर को पहले इस्तीफा स्वीकार करना होगा : सुप्रीम कोर्ट
  • दो बजे के बाद फिर शुरु होगी सुनवाई.
     

भोपाल। राजभवन से बाहर आए कांग्रेस नेता

पहले लड़े थे गोरो से, अब लड़ेंगे चोरों से के लगाए नारे.  

12:40 March 18

बागी विधायकों ने लिखा कर्नाटक के DGP को पत्र

  • 22 rebel #MadhyaPradesh Congress MLAs, who are currently lodged in Bengaluru, have written to Karnataka's Director General of Police, requesting that 'no Congress leader/member be allowed to meet them to ensure that there is no threat to their life and security.' (file pic) pic.twitter.com/TN164WNW3v

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विधायकों ने बताया कांग्रेसियों से जान का खतरा 

12:37 March 18

कांग्रेस विधायक पहुंचे राजभवन

कांग्रेस विधायक पहुंचे राज्यभवन

भोपाल। कांग्रेस विधायक करेंगे राज्यपाल से मुलाकात  

  • बेंगलुरु में मौजूद बागी विधायकों को भोपाल लाने की मांग
  • राजभवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

12:37 March 18

12:24 March 18

सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के वकील की दलील

  • कोरोना से जूझ रही है दुनिया, क्या बहुमत परीक्षण जरूरी.

12:20 March 18

बागी विधायकों ने फिर जारी किया वीडियो

विधायकों का वीडियो
  • दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना चाहते विधायक.
  • दिग्विजय सिंह पर लगाया आरोपी.

12:16 March 18

कमलनाथ कैबिनेट के फैसले

  • कई अहम फैसले पर लगी मुहर.
  • तीन नए जिलों को दी गई मंजूरी.
  • मैहर को किया जिला घोषित.
  • नागदा और चाचौड़ा को मिली मंजूरी.

12:09 March 18

12 :30 बजे कांग्रेस विधायक लालजी टंडन से करेंगे मुलाकात

भोपाल।  प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रवक्ताओं की बैठक.

  • मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर ले रहे है टिप्स.

भोपाल। कांग्रेस के विधायक राजभवन जाएंगे.

  • राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, कर्नाटक में बंधी विधायकों को छुड़ाने की करेंगे मांग

11:49 March 18

बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु जा सकते हैं सीएम कमलनाथ

  • बेंगलुरु के रमाडा रिसॉर्ट में ठहरे है 22 बागी विधायक.
  • सरकार बचाने को लेकर कहा मैं आश्वस्त हूं.

11:47 March 18

दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के नेता पुलिस आयुक्त भास्कर राव से मिलने पहुंचे.

पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता
  • बेंगलुरु में बागी विधायकों से मिलने की मांगी  अनुमति.

11:32 March 18

बेंगलुरु हंगामे पर बोले शिवराज सिंह चौहान

  • विधायकों ने आज फिर साफ किया है,वो दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना चाहते है.
  • वो सभी वहां अपनी स्वेच्छा से है : शिवराज सिंह
  • सरकार की नीतियों से इतना त्रस्त है कि वो किसी से मिलना नहीं चाहते है.
  • दिग्विजय ड्रामेबाज है भोपाल मे नहीं चली तो बेंगलुरु में ड्रामा कर रहे है.
  • नाटक न करे फ्लोर टेस्ट करवाए सरकार.

11:27 March 18

दिग्विजय सिंह के भाई की बागी विधायकों से अपील

  • भोपाल आएं और कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान : लक्ष्मण सिंह

11:19 March 18

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टवीट कर साधा बीजेपी पर निशाना

  • चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिये भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जा रही है.
  • भाजपा द्वारा एक गंदा खेल प्रदेश में खेला जा रहा है.

11:11 March 18

मनोज चौधरी के भाई की याचिका खारिज सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

  • विधायक के भाई ने दायर की थी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका

11:11 March 18

10:55 March 18

अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन से निकाला के बाद बोले दिग्विजय सिंह

  • Digvijaya Singh & other leaders are now being taken out of Amruthahalli Police Station in Bengaluru. He says, "I don't know where am I being taken. I should have been allowed to meet my MLAs. I am a law-abiding citizen. Sarkar bhi bachaenge aur hamare MLAs ko bhi wapas laenge." https://t.co/tGfWcXdRIn pic.twitter.com/aWIxuxFywK

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • दिग्विजय सिंह ने कहा "मुझे नहीं पता कि मुझे कहां ले जाया जा रहा है.
  • मुझे अपने विधायकों से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए.
  • मैं एक कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं.

10:47 March 18

हिरासत में लिए गए 13 कांग्रेस नेता जमानत पर रिहा

अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन में कांग्रेस नेता

10:38 March 18

कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का बयान

  • Congress' DK Shivakumar: Digvijaya Singh has come to meet our party MLAs. One of the MLAs had contacted him through telephone&requested him to free them.Police do not have right to block him, he wants to request higher authorities as these people are acting on instructions of CM. https://t.co/z1X1IcDwyk pic.twitter.com/UgAObqasna

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • दिग्विजय सिंह हमारी पार्टी के विधायकों से मिलने आए हैं.
  • विधायकों में से एक ने टेलीफोन के माध्यम से उनसे संपर्क किया था और उनसे उन्हें मुक्त करने का अनुरोध किया था.
  • उनके पास उन्हें ब्लॉक करने का अधिकार नहीं है, वे उच्च अधिकारियों से अनुरोध करना चाहते हैं.

10:29 March 18

बेंगलुरु के रमाडा रिजॉर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

बढ़ाई गई सुरक्षा

10:03 March 18

एमपी के सियासी ड्रामे पर नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय पर तंज

नरोत्तम मिश्रा का तंज
  • कहा - माचिस को भेजा है आग बूझाने, आगे क्या होगा खुदा जाने.
  • मिस्टर बंठाधार एक और पॉलिटिकल ड्रामा करने गए है.
  • गुरुग्राम भी गए थे जब भी कांग्रेस के विधायकों ने कहा था किसी ने बंधक नहीं बनाया.
  • बेंगलुरु के विधायक नहीं मिलना चाहते है,वो किसी के दवाब में नहीं है.
  • मिस्टर बंठाधार कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे.
  • सरकार बहुतमत खो चुंकि है.

09:30 March 18

हमारे देश में लोकतंत्र है, डिक्टेटरशिप नहीं : दिग्विजय सिंह

  • कर्नाटक पुलिस हमें स्थानीय DCP ऑफ़िस लायी है।

    हमारी माँग है कि BJP की क़ैद में रह रहे हमारे विधायकों से हमें मिलने दिया जाए।

    जब तक हमारी मुलाक़ात अपने विधायकों से नहीं होगी, मैं अनशन की घोषणा करता हूँ।

    हमारे देश में लोकतंत्र है, डिक्टेटरशिप नहीं।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • बागी विधायकों से मिलने की मांग पर अड़े दिग्विजय सिंह.
  • हमारी मांग है कि BJP की कैद में रह रहे हमारे विधायकों से हमें मिलने दिया जाए.
  • जब तक हमारी मुलाकात अपने विधायकों से नहीं होगी, मैं अनशन की घोषणा करता हूं.

09:25 March 18

दिग्विजय सिंह ने की कर्नाटक के सीएम से मिलने की मांग.

09:19 March 18

कांग्रेस नेताओं सचिन यादव और कांतिलाल भूरिया को भी बेंगलुरु के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

09:05 March 18

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बताई बेंगलुरु के हालात

  • बेंगलुरु में चल रहे सियासी घमासान को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है.
  • दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि पुलिस के मुताबिक विधायकों की प्राइवेसी को देखते हुए हमें उसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.
  • पुलिस 24 घंटे उन पर नजर रखे हुए है.
  • प्राइवेसी की रक्षा का ये गजब का उदारहरण है.

08:53 March 18

एमपी में सियासी घमासन के बीच लेटर वार

Governor's letter
राज्यपाल का पत्र
  • राज्यपाल लालजी टंडन विधानसभा अध्यक्ष एनजी प्रजापति के पत्र का दिया जवाब.

08:39 March 18

पुलिस हिरासत में दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता

  • कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बेंगलुरु के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
  • दिग्विजय सिंह का कहना है कि वह अब भूख हड़ताल पर है.

08:29 March 18

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का आरोप

  • DK Shivakumar, Karnataka Congress president: BJP govt in state is misusing the power. We have our own political strategy, we know how to handle the situation. He's not alone here. I'm here. I know how to support him. But I don't want to create a law & order situation in Karnataka https://t.co/G0QknzQ3Dp pic.twitter.com/v7LSSGd97Q

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • डीके शिवकुमार  ने कहा राज्य में बीजेपी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
  • हमारी अपनी राजनीतिक रणनीति है, हम जानते हैं कि स्थिति को कैसे संभालना है.

08:09 March 18

मध्यप्रदेश की सियासी संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

07:58 March 18

सीएम कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

  • 11 बजे मंत्रालय में होगी बैठक.

07:54 March 18

कांतिलाल भूरिया और तरुण भनोत सहित पुलिस ने 13 कांग्रेसी नेताओं को किया अरेस्ट

पुलिस हिरासत में दिग्विजय

07:50 March 18

हिरासत में दिग्विजय सिंह

  • #UPDATE Congress leader Digvijaya Singh has now been placed under preventive arrest. He was sitting on dharna near Ramada hotel in Bengaluru, allegedly after he was not allowed by Police to visit it. 21 #MadhyaPradesh Congress MLAs are lodged at the hotel. https://t.co/Ab1TlZWbJY

    — ANI (@ANI) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • बेंगलुरु पुलिस ने दिग्विजय सिंह को हिरासत में लिया.

07:47 March 18

डीके शिवकुमार और दिग्विजय सिंह के अन्य समर्थक भी मौके पर पहुंचे.

07:32 March 18

कांग्रेस के दिग्गज नेता बेंगलुरु पहुंचे

धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह
  • पुलिस ने दिग्विजय सिंह को रमाडा होटल जाने से रोका.
  • सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव और सचिन यादव भी मौजूद.

07:15 March 18

मध्यप्रदेश के सियासी उठापटक जारी

  • बेंगलुरु में धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह.
  • बागी विधायकों से मिलने पर आड़े दिग्विजय सिंह.
  • दिग्विजय सिंह के साथ, तरुण भनोत, कुनाल चौधरी और आरफी मसूद मौजूद.
Last Updated : Mar 18, 2020, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.