ETV Bharat / city

MP Panchayat Election 2022: गांव सरकार के नतीजों पर राजनीति शुरू! BJP ने बताया उत्साहजनक परिणाम, कांग्रेस बोली- शिवराज के मंत्री ने बांटा पैसा

मध्यप्रदेश में गांव सरकार के नतीजों पर राजनीति शुरू हो चुकी है, इसी के तहत भाजपा ने चुनाव के परिणामों को उत्साहजनक बताया है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि शिवराज सरकार के मंत्री ने पद का दुरुपयोग किया है और जनता को पैसा बांटा है. (MP Panchayat Election 2022)

MP Panchayat Election 2022
गांव सरकार के नतीजों पर राजनीति शुरू
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 12:19 PM IST

भोपाल। गांव की सरकार बनाने की जद्दोजहद शुरू हो गई है, परिणाम आने के बाद जिला और जनपद सदस्यों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं. इसे लेकर प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि "बीजेपी ने 290 जनपद में से अभी तक 229 पर जीत दर्ज की है और जिला पंचायत में 54 में से 44 पर बीजेपी आई है." वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि "पार्टी के समर्थित प्रत्याशी ही जनपद और जिला में जीते हैं, 875 जिला पंचायत में से 386 और जनपद सदस्यों में 118 कांग्रेस समर्थित सदस्य जीते हैं, हालांकि जिला पंचायत सदस्यों में अन्य और 129 निर्दलीय जीते हैं. (MP Panchayat Election 2022)

पंचायत चुनाव के परिणाम उत्साहजनक: बीजेपी पंचायत चुनाव के परिणाम को उत्साहजनक बता रही है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "सीएम हाउस में हुई बैठक में स्थानीय पंचायत चुनाव में भाजपा के पक्ष में आए नतीजों को लेकर विधायकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है."

MP Panchayat Election Result: 873 उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित, बीजेपी, कांग्रेस ने किया जीत का दावा

सरकार के मंत्री ने बांटा पैसा: कांग्रेस हमलावर होते हुए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को झूठा बताया है, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि "अभी जिला पंचायत सदस्यों में जो परिणाम आए हैं, उसमें कांग्रेस को 386 तो बीजेपी को 360 सीट ही मिली हैं, यदि बीजेपी PPP का उपयोग नहीं करते, जिसमें पुलिस, प्रशासन और पद आता है तो हम 125 सीट और जीत जाते, मगर सरकार के मंत्री पैसा बांट रहे हैं और पद का दुरुपयोग कर रहे हैं." इसके साथ ही केके मिश्रा का दावा है कि "जो निर्दलीय 129 हैं, उनमें ज्यादातर कांग्रेस समर्थित हैं."

भोपाल। गांव की सरकार बनाने की जद्दोजहद शुरू हो गई है, परिणाम आने के बाद जिला और जनपद सदस्यों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं. इसे लेकर प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि "बीजेपी ने 290 जनपद में से अभी तक 229 पर जीत दर्ज की है और जिला पंचायत में 54 में से 44 पर बीजेपी आई है." वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि "पार्टी के समर्थित प्रत्याशी ही जनपद और जिला में जीते हैं, 875 जिला पंचायत में से 386 और जनपद सदस्यों में 118 कांग्रेस समर्थित सदस्य जीते हैं, हालांकि जिला पंचायत सदस्यों में अन्य और 129 निर्दलीय जीते हैं. (MP Panchayat Election 2022)

पंचायत चुनाव के परिणाम उत्साहजनक: बीजेपी पंचायत चुनाव के परिणाम को उत्साहजनक बता रही है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "सीएम हाउस में हुई बैठक में स्थानीय पंचायत चुनाव में भाजपा के पक्ष में आए नतीजों को लेकर विधायकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है."

MP Panchayat Election Result: 873 उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित, बीजेपी, कांग्रेस ने किया जीत का दावा

सरकार के मंत्री ने बांटा पैसा: कांग्रेस हमलावर होते हुए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को झूठा बताया है, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि "अभी जिला पंचायत सदस्यों में जो परिणाम आए हैं, उसमें कांग्रेस को 386 तो बीजेपी को 360 सीट ही मिली हैं, यदि बीजेपी PPP का उपयोग नहीं करते, जिसमें पुलिस, प्रशासन और पद आता है तो हम 125 सीट और जीत जाते, मगर सरकार के मंत्री पैसा बांट रहे हैं और पद का दुरुपयोग कर रहे हैं." इसके साथ ही केके मिश्रा का दावा है कि "जो निर्दलीय 129 हैं, उनमें ज्यादातर कांग्रेस समर्थित हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.