भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 52 जिलों में 115 जनपद पंचायत की 8 हजार 702 ग्राम पंचायत में मतदान हो रहा है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तक है. पहले चरण के लिए 19,998 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1 करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लोगों को भीड़ देखी जा रही है. मतदाताओं में अपना मुखिया चुनने की एक अलग ही ललक दिख रही है. आइए जानते हैं आपके क्षेत्र का हाल...
बारी का इंतेजार करते दिखाई दे रहे मतदाता: गांव की सरकार के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. जबलपुर के ग्रामीण इलाकों सिहोरा, कुंडम, पनागर, बरगी में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. मतदाताओं की लंबी लंबी कतार लगी हुई हैं. जिनमें मतदाता अपनी बारी का इंतजार करसे हुए दिखाई दे रहे हैं. पूरे जिले में 4 लाख 22 हजार 790 मतदाता है. जो 10 जिला सदस्य 84 जनपद सदस्यों एवं चारों ब्लॉक की 270 ग्राम पंचायत के पंच एवं सरपंचों का भाग्य निश्चित करेंगे. वहीं प्रथम चरण के 4 जनपदों के चुनाव में जिला पंचायत सदस्य व जनपद पंचायत सदस्य के लिए एक भी उम्मीदवार निर्विरोध नहीं चुना गया.
शहडोल में सुबह से लगी वोटर्स की भीड़: शहडोल जिले में सुबह 7 बजे से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतदाताओं का कहना है कि "अब बदलते वक्त के साथ लोगों में काफी जागरूकता आई है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं. यहां हंड्रेड परसेंट वोटिंग की उम्मीद है."
सतना के तीन विकास खंडों में मतदान जारी: सतना जिले के आज शनिवार को तीन विकास खंडों में मतदान हो रहा है. तीनों विकासखंडों सोहावल, मझगवां, ऊँचेहरा के 4.89 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. सोहावल ब्लॉक के मतदान क्रमांक 189 में सुबह से मतदाताओं का उत्साह दिखाई दे रहा है. महिलाएं, बुजुर्ग सभी अपने सारे काम छोड़ कर मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं.
सागर में मतदान जारी: सागर जिले के तीन विकासखण्डों में पहले चरण का मतदान जारी है. यहां जिला एवं जनपद पंचायत, सरपंचों एवं पंचों के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. तीनों विकासखंडों में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. फिलहाल शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. मतदान केन्द्रों पर पुलिस, होमगार्ड के अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात हैं. संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की जा रही है.
नर्मदापुरम में डाले जा रहे वोट: नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर और केसला ब्लॉक में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग को लेकर मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने का आग्रह किया है.
उज्जैन में मतदान केंद्रों पर लबी कतारें: उज्जैन और बड़नगर में सुबह से ही ग्रामीणों की लंबी कतार मतदान केंद्र पर देखने को मिली. 76 ग्राम पंचायतों में 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें महिलाएं और पुरुष बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, इसमें कई लोग ऐसे हैं जो पहली बार अपनी गांव की सरकार सरकार का चयन करेंगे. वहीं उज्जैन कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्रों का दौरा किया. यहां हर परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन की टीम को लगा रखा है.
शाजापुर में 309 केंद्रों पर वोटिंग: शाजापुर में 309 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है, सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच गए और ग्राम सरकार को चुनने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. 138 पंच, 95 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 03 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. शाजापुर पुलिस जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है. शाजापुर जनपद में 98 ग्राम पंचायत है जिसमें से तीन ग्राम पंचायतों में पहले ही निर्विरोध सरपंच चुन लिए गए, इसके अलावा 943 पंच निर्विरोध चुने गए.
बैतूल में 2 घंटे में 12.65% मतदान: बैतूल समेत आमला और शाहपुर ब्लाक में मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. तीनों ब्लाक के अंचलों में करीब साढ़े 6 वर्षों बाद हो रहे पंचायत चुनावों में ग्रामीण बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वोट डालने लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक तीनों ब्लॉक में कुल 12.65 % मतदान हो चुका है. बैतूल ब्लॉक में सर्वाधिक 13.20 प्रतिशत मतदाताओ ने वोट डाले हैं. शाहपुर में 12.49 और आमला ब्लॉक में अब तक 12.14 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके है. दोपहर 3 बजे तक मतदान के बाद वहीं वोटों की गिनती की जाएगी.
धार में मतदाताओं की दिखी लंबी कतार: धार जिले में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में बदनावर, कुक्षी, बाग, डही और निसरपुर में मतदान किया जा रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार देखने को मिली. बड़ी संख्या में महिलाएं भी घर का कामकाज छोड़कर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर कतार में खड़ी नजर आईं. फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण जारी है.
(MP Panchayat Election 2022) (MP Panchayat Election 1st Phase) (Voting continues for village government)