भोपाल। अजय देवगन की आगामी फिल्म थैंक्स गॉड को लेकर विरोध शुरू हो गया है. एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म को बैन करने की मांग की है. सारंग ने पत्र में कहा कि थैंक्स गॉड फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया जा रहा है. (Vishwas Sarang writing letter to Anurag Thakur)
रिलीज पर रोक की मांग: बीते कुछ महीनों में आई कई फिल्मों को विरोध का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद अब 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म थैंक्स गॉड भी विवादों में आ गई है. फिल्म में अजय देवगन ने चित्रगुप्त का किरदार निभाया है. मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म को बैन करने की मांग की है.
सारंग ने पत्र में लिखा है कि, जिस तरह से फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है, कायस्थ समाज के आराध्य देव चित्रगुप्त जी का इसमें अपमान किया जा रहा है. समस्त समाज इस फिल्म का विरोध कर रहा है. इसलिए समाज के भावनाओं को आहत होने से बचाने के लिए 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर तत्काल रोक लगाई जाए. (MP Minister Vishwas Sarang) (thanks god release date)
सूट बूट में चित्रगुप्त : फिल्मो में देवी-देवताओं के अपमान को लेकर लगातार विरोध के स्वर उठ रहे हैं. अजय देवगन की नई फिल्म थैंक्स गॉड के ट्रेलर के आने के बाद इसका कई जगह विरोध हो रहा है. फिल्म के तीन मिनट से अधिक के ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ के एक कार दुर्घटना में होने से होती है. फिल्म में चित्रगुप्त का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं. चित्रगुप्त के किरदार में अजय देवगन को सूट बूट में देख लोगों का गुस्सा फूट रहा है. इसको लेकर फिल्म मेकर्स के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. (ban film thanks god)