कोलकाता : BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय को पुलिस ने हिरासत में लिया
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में रैली निकाल रहे बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को हिरासत में लिया गया है. इस रैली की शुरुआत कोलकाता के टॉलीगंज फेरी से होने वाली थी.
कोलकाता : BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय को पुलिस ने हिरासत में लिया
एसडीएम ही निकला मास्टरमाइंड, खुद पर करवाया था हमला
छतरपुर। दो दिन पहले एसडीएम कार्यालय में हुए हमले और गोलीबारी के मामले में छतरपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. खुलासे में एसपी तिलक सिंह ने बताया कि हमले का मास्टरमाइंड खुद एसडीएम अनिल सपकाले ही था. जिसने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक फर्जी हमला करवाया था. पुलिस ने एसडीएम सहित बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री जावेद अख्तर सहित दो अन्य लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
एसडीएम ही निकला मास्टरमाइंड, खुद पर करवाया था हमला
मनावर मॉब लिंचिंगः राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे सियासतदान
धार। जिले की मनावर तहसील के बोरलाई गांव में बुधवार को हुई मॉब लिचिंग की घटना के बाद विपक्ष ने प्रदेश सरकार को घेरा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव समेत पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने हिंसा की निंदा करते हुए कमलनाथ सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.
मनावर मॉब लिंचिंगः राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे सियासतदान
केंद्र सरकार ने शुरू कराया महात्मा गांधी पर ऑनलाइन कोर्स, एमपी कांग्रेस ने केंद्र सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
भोपाल। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं पेंशन विभाग ने केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महात्मा गांधी पर ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है. मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए इस कोर्स को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस और समाजसेवी इस कोर्स को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं.
केंद्र सरकार ने शुरू कराया महात्मा गांधी पर ऑनलाइन कोर्स, कांग्रेस ने उठाए सवाल
मनावर मॉब लिंचिंग: पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र नाहटा ने बीजेपी को घेरा
मंदसौर। धार के मनावर तहसील में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर बीजेपी की प्रतिक्रिया के बाद अब कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने भी विपक्ष पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र नाहटा ने कहा कि विपक्षी नेताओं के भाषण से सामाजिक दुष्परिणाम सामने आएंगे.
मनावर मॉब लिंचिंग: पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र नाहटा ने बीजेपी को घेरा
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की मुख्यमंत्री से मांग, राजगढ़ कलेक्टर पर हो निलंबन की कार्रवाई
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता के एएसआई को थप्पड़ मारने के आरोप के प्रमाणित होने और पुलिस की जांच रिपोर्ट सामने आने पर कहा कि सरकार दोषी अधिकारियों को बचाने में लगी है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की मुख्यमंत्री से मांग, राजगढ़ कलेक्टर पर हो निलंबन की कार्रवाई
कमलापति आर्च ब्रिज पर धरने पर बैठे महापौर, सरकार पर लगाया विकास कार्यो में बाधा डालने का आरोप
भोपाल। महापौर आलोक शर्मा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ हैं. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आर्च ब्रिज का काम तय समय सीमा में नहीं होने का आरोप लगाया है. साथ ही चेतावनी दी है कि यहां लगी रानी कमलापति की प्रतिमा का लोकार्पण नहीं किया गया तो, वे सांसद प्रज्ञा सिंह से उसका लोकार्पण करवा देंगे.
कमलापति आर्च ब्रिज पर धरने पर बैठे महापौर, सरकार पर लगाया विकास कार्यो में बाधा डालने का आरोप
इंदौर: चीन से लौटे कोरोना वायरस के संभावित एयरपोर्ट से गायब, खोजबीन में जुटा स्वास्थ्य विभाग
इंदौर। चीन से आने वाले नागरिक स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बने हुए हैं. विभाग को ऐसे 74 नागरिकों का पता चला है, जो हाल ही में चीन से लौटे हैं. इन तमाम नागरिकों की जांच हो पाती इसके पहले ही यह इंदौर एयरपोर्ट से अपने अपने घर चले गए, जिनकी खोजबीन में विभाग जुटा हुआ है.
इंदौर: चीन से लौटे कोरोना वायरस के संभावित एयरपोर्ट से गायब, खोजबीन में जुटा स्वास्थ्य विभाग
बेकाबू ट्रक ने पति- पत्नी को कुचला, CCTV कैमरे में कैद हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो
उज्जैन। बुधवार की सुबह शहर के उन्हेल नाका भेरूगढ़ चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति- पत्नी और बच्चे को रौंद दिया था. जिसमें पति- पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
बेकाबू ट्रक ने पति- पत्नी को कुचला, CCTV कैमरे में कैद हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो
चलती वैन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
खरगोन। शहर के डायवर्सन रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती वैन में अचानक आग लगी. आग लगने से अफरा- तफरी मच गई. आग लगने से वैन धू- धू कर जलने लगी. इस दौरान वैन के ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई.
चलती वैन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
जैतपुरा विद्युत ग्रिड में विस्फोट के बाद लगी आग
इंदौर के सांवेर क्षेत्र के धर्मपुरी स्थित जैतपुरा गांव में विद्युत ग्रिड में विस्फोट होने से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
इंदौर: जैतपुरा विद्युत ग्रिड में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, जनहानि की कोई खबर नहीं
दिल्ली की तर्ज पर MP के सरकारी स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधा, इंदौर नगर निगम ने की शुरूआत
इंदौर । दिल्ली सरकार द्वारा शासकीय स्कूलों का अपग्रेडेशन प्रयोग सफल होने के बाद इंदौर नगर निगम इसी प्रयोग को शहर के सरकारी स्कूलों में अपनाने जा रहा है. इसकी शुरुआत शहर के खजराना चौराहे पर स्थित शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय से की जा रही है.
दिल्ली की तर्ज पर मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा, इंदौर से हुई शुरूआत
गांधी प्रतिमा के नाम पर महाविद्यालयों में किया गया भद्दा मजाक !
दमोह । सरकार ने महाविद्यालयों में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित किए जाने का आदेश दिया था, जिसका पालन तो किया जा रहा है, लेकिन गांधी की प्रतिमाओं से महाविद्यालय प्रशासन द्वारा भद्दा मजाक किया जा रहा है. महाविद्यालय परिसर में स्थापित प्रतिमाएं महात्मा गांधी के चेहरे से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती.
गांधी प्रतिमा के नाम पर महाविद्यालयों में किया गया भद्दा मजाक !