ETV Bharat / city

MP CM Teerth Darshan Yojana भोपाल मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 10 नई ट्रेनों का संचालन होगा

अगले वर्ष विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. उन्होंने इसके लिए पूरी तरह कमर कसनी अभी से शुरू कर दी है. नई योजनाएं लाने के साथ साथ वह पुरानी योजनाओं को भी और मजबूती प्रदान कर रहे हैं. इसी तहत उन्होंने अपनी अति महात्वाकांक्षी योजना "मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना" के लिए 10 और नई ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इस योजना का शिवराज को पिछले चुनाव में काफी लाभ मिला था. (MP CM Teerth Darshan Yojana)

Bhopal 10 new trains for Chief Minister Teerth Darshan Yojana
भोपाल मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 10 नई ट्रेन
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:27 PM IST

भाेपाल। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" के लिए 10 नई ट्रेनें और चलाई जाएंगी. जिसमें से होशंगाबाद से अयोध्या (वाराणसी काशी), खंडवा से द्वारका सोमनाथ और नीमच से (वाराणसी) अयोध्या की ट्रेन 25 सितम्बर को जायेगी. उमरिया से रामेश्वरम और छतरपुर से जगन्नाथपुरी की ट्रेन 26 सितम्बर को तीर्थ यात्रियों को लेकर जायेगी. साथ ही शिवपुरी से कामाख्या, मुरैना से रामेश्वरम, बैतूल से अयोध्या वाराणसी, डॉ. अंबेडकर नगर महू से तिरुपति और बालाघाट से जगन्नाथपुरी की तीर्थ दर्शन ट्रेन 6 अक्टूबर को रवाना होगी. (Bhopal 10 new trains for Chief Minister Teerth Darshan Yojana)

यहां से रवाना होंगी ट्रेनेंः संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि नर्मदापुरम से अयोध्या (वाराणसी काशी) ट्रेन में नर्मदापुरम, भोपाल और सागर के तीर्थ यात्री जा सकेंगे. खंडवा से द्वारका सोमनाथ ट्रेन में खंडवा, खरगोन, झाबुआ और अलीराजपुर के तीर्थ यात्री यात्रा कर सकेंगे. नीमच से अयोध्या वाराणसी ट्रेन में नीमच, मंदसौर और रतलाम के तीर्थ यात्री रवाना होंगे. उमरिया से रामेश्वरम ट्रेन में उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के तीर्थ यात्री जाएंगे. छतरपुर से जगन्नाथ पुरी की ट्रेन में छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और विदिशा के तीर्थ यात्री शामिल होंगे. वही 6 अक्टूबर से चलने वाली शिवपुरी से कामाख्या की ट्रेन में शिवपुरी, श्योपुर, गुना और अशोकनगर के तीर्थयात्री जा सकेंगे. मुरैना से रामेश्वरम ट्रेन में मुरैना, ग्वालियर और दतिया के तीर्थ यात्री, बैतूल से अयोध्या वाराणसी काशी ट्रेन में बैतूल, विदिशा और सीहोर के तीर्थ यात्री रवाना होंगे. डॉ. अंबेडकर नगर महू से तिरुपति ट्रेन में इंदौर, धार और उज्जैन के तीर्थ यात्री एवं बालाघाट से जगन्नाथपुरी ट्रेन में बालाघाट, मंडला, जबलपुर और डिंडोरी के तीर्थयात्री शामिल होंगे. (MP CM Teerth Darshan Yojana)
इनको मिलेगा यात्रा का लाभः मंत्री ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के 60 वर्ष के पुरुष और 58 वर्ष की महिला या उससे अधिक आयु के नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, इस योजना में तीर्थदर्शन कर सकते है. आवेदन संबंधित जिले निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय या कलेक्ट्रेट द्वारा निर्धारित अन्य विज्ञप्ति स्थानों पर जमा किए जा सकेंगे. यात्रियों का चयन जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता, चाय, रुकने की व्यवस्था, तीर्थ दर्शन तक बसों से जाने, वापस ट्रेन में लाने और गाइड की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा. तीर्थयात्रियों को तुलसी माला और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे. तीर्थ यात्रियों के लिए भजन मंडली की व्यवस्था और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. यात्रियों से अपेक्षा है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र, खासकर ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री, कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखें. तीर्थयात्री अपने साथ ओरिजिनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड और कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति भी अनिवार्य रूप से रखें. (Bhopal 10 new trains for Chief Minister Teerth Darshan Yojana)

भाेपाल। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" के लिए 10 नई ट्रेनें और चलाई जाएंगी. जिसमें से होशंगाबाद से अयोध्या (वाराणसी काशी), खंडवा से द्वारका सोमनाथ और नीमच से (वाराणसी) अयोध्या की ट्रेन 25 सितम्बर को जायेगी. उमरिया से रामेश्वरम और छतरपुर से जगन्नाथपुरी की ट्रेन 26 सितम्बर को तीर्थ यात्रियों को लेकर जायेगी. साथ ही शिवपुरी से कामाख्या, मुरैना से रामेश्वरम, बैतूल से अयोध्या वाराणसी, डॉ. अंबेडकर नगर महू से तिरुपति और बालाघाट से जगन्नाथपुरी की तीर्थ दर्शन ट्रेन 6 अक्टूबर को रवाना होगी. (Bhopal 10 new trains for Chief Minister Teerth Darshan Yojana)

यहां से रवाना होंगी ट्रेनेंः संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि नर्मदापुरम से अयोध्या (वाराणसी काशी) ट्रेन में नर्मदापुरम, भोपाल और सागर के तीर्थ यात्री जा सकेंगे. खंडवा से द्वारका सोमनाथ ट्रेन में खंडवा, खरगोन, झाबुआ और अलीराजपुर के तीर्थ यात्री यात्रा कर सकेंगे. नीमच से अयोध्या वाराणसी ट्रेन में नीमच, मंदसौर और रतलाम के तीर्थ यात्री रवाना होंगे. उमरिया से रामेश्वरम ट्रेन में उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के तीर्थ यात्री जाएंगे. छतरपुर से जगन्नाथ पुरी की ट्रेन में छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और विदिशा के तीर्थ यात्री शामिल होंगे. वही 6 अक्टूबर से चलने वाली शिवपुरी से कामाख्या की ट्रेन में शिवपुरी, श्योपुर, गुना और अशोकनगर के तीर्थयात्री जा सकेंगे. मुरैना से रामेश्वरम ट्रेन में मुरैना, ग्वालियर और दतिया के तीर्थ यात्री, बैतूल से अयोध्या वाराणसी काशी ट्रेन में बैतूल, विदिशा और सीहोर के तीर्थ यात्री रवाना होंगे. डॉ. अंबेडकर नगर महू से तिरुपति ट्रेन में इंदौर, धार और उज्जैन के तीर्थ यात्री एवं बालाघाट से जगन्नाथपुरी ट्रेन में बालाघाट, मंडला, जबलपुर और डिंडोरी के तीर्थयात्री शामिल होंगे. (MP CM Teerth Darshan Yojana)
इनको मिलेगा यात्रा का लाभः मंत्री ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के 60 वर्ष के पुरुष और 58 वर्ष की महिला या उससे अधिक आयु के नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, इस योजना में तीर्थदर्शन कर सकते है. आवेदन संबंधित जिले निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय या कलेक्ट्रेट द्वारा निर्धारित अन्य विज्ञप्ति स्थानों पर जमा किए जा सकेंगे. यात्रियों का चयन जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता, चाय, रुकने की व्यवस्था, तीर्थ दर्शन तक बसों से जाने, वापस ट्रेन में लाने और गाइड की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा. तीर्थयात्रियों को तुलसी माला और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे. तीर्थ यात्रियों के लिए भजन मंडली की व्यवस्था और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. यात्रियों से अपेक्षा है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र, खासकर ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री, कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखें. तीर्थयात्री अपने साथ ओरिजिनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड और कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति भी अनिवार्य रूप से रखें. (Bhopal 10 new trains for Chief Minister Teerth Darshan Yojana)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.