भोपाल। मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग करते हुए राजधानी की शराब दुकान पर पत्थर चलाकर सियासी तूफान खड़ा कर देने वाली प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर शराब के मुद्दे पर मैदान में उतर गई हैं. उमा भारती रात को राजधानी के होशंगाबाद रोड पर स्थित आशिमा मॉल के सामने बनी शराब की दुकान के अहाते के सामने चौपाल लगाकर बैठ गईं और उन्होंने यहां जमा भीड़ से महिलाओं को होने वाली समस्या पर चिंता जताई. उमा भारती का रुख काफी तल्ख था.
तीन दिन बाद फिर आने की कही बात: शराब अहाते के सामने उमा भारती की चौपाल लगाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और उमा भारती ने वहां के हालात पर चिंता जताई. साथ ही महिला सुरक्षा का मामला भी उठाया और उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद फिर वे यहां आएंगी और पूरी रात यही रहेंगी. उमा भारती ने पिछले दिनों राजधानी की एक शराब दुकान पर पत्थर चलाया था, जिसकी गूंज देशव्यापी सुनाई दी थी. अब उमा भारती ने शराब के खिलाफ आंदोलन करने का तरीका बदल दिया है. वह शराब के खिलाफ अब भी हैं, मगर उनके आंदोलन का तरीका बदला हुआ होगा.
इनपुट - आईएएनएस