शहडोल। प्रदेश में गर्मी का कहर बढ़ने लगा है. सुबह 10 बजे के बाद से धूप अपने तेवर दिखाने लगती है. शाम छह बजे तक इसका असर रहता है. दिन का तापमान 41 डिग्री के अधिकतम रिकार्ड को छू रहा है. लोगों को सीने में जलन और ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायतें सामने आने लगी हैं. ऐसे में जहां डाक्टर धूप से बचकर रहने की सलाह दे रहे हैं, तो आयुर्वेद डॉक्टर इस चिलचिलाती धूप में स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए अधिक मात्रा में पानी पीने की सलाह दे रहे हैं. कुल मिलाकर अब 3 महीने अप्रैल मई और जून, गर्मी के मौसम में अपने आपको बचाते हुए काम करने की जरूरत है.
![How to take care of your health in sun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-04-garmi-and-health-pkg-7203529_04042022230929_0404f_1649093969_339.jpg)
क्या खाएं, क्या न खाएं
आयुर्वेद डॉक्टर के मुताबिक डेली रूटीन में गर्मी के मौसम में शरीर को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए कैफीन, चाय, कॉफी या एल्कोहल के अतिरिक्त सेवन से बचें. बाजार में मिलने वाले पैकेटबंद शुगर मिक्स जूस का उपयोग कम मात्रा में करें. दूध का सेवन करना फायदेमंद है. ताजे और मौसमी फलों का सेवन किया जा सकता है. अनार, अंगूर, पपीता का सेवन करने से बॉडी में हीट का इफेक्ट नहीं पड़ता है.