भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब से मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया है. विपक्ष तब से ही उन पर निशाना साधने में लगा है. अब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सभी को बड़े विभाग इसलिए दिए गए हैं ताकि ये लोग जमकर भ्रष्टाचार कर सकें. लेकिन शिवराज सरकार के एक-एक मंत्री पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक नजर रखेंगे.
जीतू पटवारी ने कहा कि अगर इन मंत्रियों के विभागों में भ्रष्टाचार होता है, तो उसका कांग्रेस खुलासा जरुर करेगी. पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने सिंधिया के साथ मिलकर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरा दी. लेकिन पिछले चार महीने से मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के वितरण में मलाईदार विभागों पर लगातार झगड़ा चल रहा था, उससे साफ है कि शिवराज सरकार में जनता की सेवा और प्रदेश की समृद्धि पर ध्यान न देकर भ्रष्टाचार ध्यान दिया जाएगा.
उपचुनाव में हारेंगे सभी मंत्री
जीतू पटवारी ने कहा कि जिस व्यक्ति को उपचुनाव लड़ना है और कुछ दिनों के लिए ही मंत्री रहना है, वह व्यक्ति चुनाव लड़ने तक अपने विभाग के साथ न्याय क्यों करेगा. इसलिए इन विभागों में भ्रष्टाचार होना तय है. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार के लिए सकारात्मक सहयोग करेगा और प्रदेश की समृद्धि के लिए काम करेगा. लेकिन जिस तरह से बीजेपी में झगड़ा चल रहा है. ऐसी स्थिति में हमें लगातार निगरानी करनी पड़ेगी.