भोपाल। अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमिपूजन कर दिया. राम मंदिर के शिलान्यास से देश में खुशी का माहौल है. वहीं कांग्रेस ने भी राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, राम मंदिर निर्माण से लोगों की सालों पुरानी इच्छा पूरी होगी. भगवान राम सबके हैं, उन पर सबका अधिकार है.
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, राम मंदिर के निर्माण का श्रेय स्वयं भगवान राम को जाता है. क्योंकि उनकी इच्छा से ही सब काम होता है. इसलिए राम मंदिर का श्रेय किसी एक को नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा कि, लोगों की सालों की मनोकामना पूरी हो रही है. हम इसका स्वागत करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी 11 चांदी की ईंट देने का संकल्प लिया है. भगवान राम मानवता के प्रतीक थे, उनके आचरणों पर सभी को चलने की कोशिश करनी चाहिए.
पूर्व मंत्री ने कहा कि, हम भगवान राम से यही कामना करते हैं कि, देश में रामराज्य की स्थापना हो, महंगाई कम हो, बेरोजगारी कम हो, ताकि देश का विकास हो सके. वही राम मंदिर राहुल गांधी की एक भी प्रतिक्रिया नहीं आने पर पूर्व मंत्री ने कहा, रणदीप सुरजेवाला, प्रियंका गांधी अपना वक्तव्य दे चुके हैं और वहीं पार्टी की लाइन है. कांग्रेस पार्टी राम मंदिर का स्वागत करती है.