ETV Bharat / city

Corona Third Wave: ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट से चाहिए बचाव, तो इन चीजों का सेवन आज से ही कर दें शुरू, बढ़ेगी Immunity - products for children to increase immunity

देश भर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है, ओमीक्रॉन के साथ ही सब-वेरिएंट से लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों की विशेष तौर पर देखभाल जरूरी है, क्योंकि संक्रमण का खतरा बच्चों पर जल्दी असर करता है. डाइटिशियन अंशु विश्वकर्मा से जानें बच्चों की इम्युनिटी बूस्ट करने के सरल उपाय.

Increase immunity with diet chart
डाइट चार्ट से बढ़ाएं इम्युनिटी
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 8:07 PM IST

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे बड़ी संख्या में प्रभावित हो रहे हैं. भोपाल में ही करीब 100 से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बच्चों की डाइट में हरी सब्जियां, फल और ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर बच्चों की इम्युनिटी को बढ़ाया जा सकता है. डाइट नियमित रूप से ली जानी चाहिए, बेहतर परिणामों के लिए डाइट चार्ट बनाकर उसे गंभीरता से फॉलो करना चाहिए. डायटिशियन के मुताबिक बच्चों की डाइट को बूस्ट करने के लिए इस तरह का खान पान रखा जा सकता है.

जानें इम्युनिटी बढ़ाने के नुस्खे

सुबह गुनगुना पानी पिलाएं

डाइटिशियन अंशु विश्वकर्मा के बताया कि बच्चों की डाइट की शुरुआत गुनगुने पानी से करें. सुबह गुनगुने पानी में थोड़ी सी हल्दी या गिलोय या फिर अजवाइन डालकर दे सकते हैं. इसके बाद बच्चों को एक मुट्ठी नट्स इसमें काजू, पिस्ता, किशमिश, बादाम दे सकते हैं, बच्चों को चाय ना दें.

Start diet with lukewarm water
गुनगुने पानी से करें डाइट की शुरुआत

ब्रेकफास्ट में प्रोटीन डाइट दें

बच्चों के ब्रेकफास्ट में प्रोटीन को शामिल करें. यदि बच्चा नॉनवेज खाता है तो उसे नाश्ते में अंडा दे सकते हैं, यदि शाकाहारी है तो बच्चे को स्प्राउट्स दें. इसके अलावा पनीर, रागी का डोसा, रागी का उपमा दे सकते हैं. ब्रेकफास्ट में दूध और हर रोज कोई एक फ्रूट्स जैसे ऑरेंज, सेब इसके अलावा आंवला भी दे सकते हैं. कच्चा सेब नहीं देना हो तो एप्पल को स्टीम करके दे सकते हैं.

Give protein diet in breakfast
ब्रेकफास्ट में प्रोटीन डाइट दें

दोपहर के खाने में हरी सब्जियां खिलाएं

बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लंच में एक कटोरी दाल, रोटी-चावल और हरी सब्जियां दें. इसमें पालक, बथुआ और मेथी दे सकते हैं, इससे बच्चों की इम्युनिटी अच्छी रहेगी. इसके अलावा लंच में सलाद भी दें, सलाद को स्टीम करके दे सकते हैं.

eat green vegetables for lunch
दोपहर के खाने में हरी सब्जियां खिलाएं

शाम को मखाना दें, दूध में हल्दी मिलाकर पिलाएं

बच्चों को शाम को मखाना दे सकते हैं. इसके अलावा सनफ्लॉवर, कद्दू के बीज एक चम्मच दे सकते हैं, एक ग्लास दूध भी दे सकते हैं. इसी तरह रात को खाने में रोटी-सब्जी और दाल दें, बच्चों को रात में सोते समय दूध में हल्दी मिलाकर पिलाएं.

Makhana to children in the evening
बच्चों को शाम को मखाना खिलाएं

मुरब्बा खिलाएं

बच्चों को सॉस और जैम काफी पसंद होते हैं. इसलिए बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें आंवला, नींबू की चटनी दे सकते हैं. इसके अलावा बच्चों को मुरब्बा भी खिला सकते हैं.

Consume marmalade to increase immunity
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मुरब्बे का सेवन करें

यह भी पढ़ें - कड़कनाथ खाओ कोरोना भगाओ! रिसर्च सेंटर ने ICMR से कहा मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें कड़कनाथ चिकन-अंडा

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे बड़ी संख्या में प्रभावित हो रहे हैं. भोपाल में ही करीब 100 से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बच्चों की डाइट में हरी सब्जियां, फल और ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर बच्चों की इम्युनिटी को बढ़ाया जा सकता है. डाइट नियमित रूप से ली जानी चाहिए, बेहतर परिणामों के लिए डाइट चार्ट बनाकर उसे गंभीरता से फॉलो करना चाहिए. डायटिशियन के मुताबिक बच्चों की डाइट को बूस्ट करने के लिए इस तरह का खान पान रखा जा सकता है.

जानें इम्युनिटी बढ़ाने के नुस्खे

सुबह गुनगुना पानी पिलाएं

डाइटिशियन अंशु विश्वकर्मा के बताया कि बच्चों की डाइट की शुरुआत गुनगुने पानी से करें. सुबह गुनगुने पानी में थोड़ी सी हल्दी या गिलोय या फिर अजवाइन डालकर दे सकते हैं. इसके बाद बच्चों को एक मुट्ठी नट्स इसमें काजू, पिस्ता, किशमिश, बादाम दे सकते हैं, बच्चों को चाय ना दें.

Start diet with lukewarm water
गुनगुने पानी से करें डाइट की शुरुआत

ब्रेकफास्ट में प्रोटीन डाइट दें

बच्चों के ब्रेकफास्ट में प्रोटीन को शामिल करें. यदि बच्चा नॉनवेज खाता है तो उसे नाश्ते में अंडा दे सकते हैं, यदि शाकाहारी है तो बच्चे को स्प्राउट्स दें. इसके अलावा पनीर, रागी का डोसा, रागी का उपमा दे सकते हैं. ब्रेकफास्ट में दूध और हर रोज कोई एक फ्रूट्स जैसे ऑरेंज, सेब इसके अलावा आंवला भी दे सकते हैं. कच्चा सेब नहीं देना हो तो एप्पल को स्टीम करके दे सकते हैं.

Give protein diet in breakfast
ब्रेकफास्ट में प्रोटीन डाइट दें

दोपहर के खाने में हरी सब्जियां खिलाएं

बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लंच में एक कटोरी दाल, रोटी-चावल और हरी सब्जियां दें. इसमें पालक, बथुआ और मेथी दे सकते हैं, इससे बच्चों की इम्युनिटी अच्छी रहेगी. इसके अलावा लंच में सलाद भी दें, सलाद को स्टीम करके दे सकते हैं.

eat green vegetables for lunch
दोपहर के खाने में हरी सब्जियां खिलाएं

शाम को मखाना दें, दूध में हल्दी मिलाकर पिलाएं

बच्चों को शाम को मखाना दे सकते हैं. इसके अलावा सनफ्लॉवर, कद्दू के बीज एक चम्मच दे सकते हैं, एक ग्लास दूध भी दे सकते हैं. इसी तरह रात को खाने में रोटी-सब्जी और दाल दें, बच्चों को रात में सोते समय दूध में हल्दी मिलाकर पिलाएं.

Makhana to children in the evening
बच्चों को शाम को मखाना खिलाएं

मुरब्बा खिलाएं

बच्चों को सॉस और जैम काफी पसंद होते हैं. इसलिए बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें आंवला, नींबू की चटनी दे सकते हैं. इसके अलावा बच्चों को मुरब्बा भी खिला सकते हैं.

Consume marmalade to increase immunity
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मुरब्बे का सेवन करें

यह भी पढ़ें - कड़कनाथ खाओ कोरोना भगाओ! रिसर्च सेंटर ने ICMR से कहा मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें कड़कनाथ चिकन-अंडा

Last Updated : Jan 10, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.