भोपाल: मध्य प्रदेश में बढ़ रही रेप और गैंगरेप की वारदात को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा है कि अभिनेत्री कंगना रनौत जो कि बीजेपी की प्रवक्ता के तौर पर काम करती हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सलाह दी थी कि मध्य प्रदेश में सऊदी अरब का कानून लागू कर देना चाहिए, तो उनकी बात सरकार को मानना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा है कि बढ़ते महिला अत्याचारों पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि मध्य प्रदेश में तमाम तरह के नशीले पदार्थों पर पाबंदी लगा दी जाए.
पीसी शर्मा ने कहा है कि जहरीली शराब से रतलाम, उज्जैन और मुरैना में घटनाएं हुई हैं, 24 लोगों की जान चली गई है. नशीले पदार्थ राजधानी भोपाल और मध्य प्रदेश में जमकर बिक रहे हैं. शराब की दुकानें रात 11:30 बजे तक खुली रहती हैं. हमारी मांग है कि इन सब पर रोक लगा दी जाए तो मध्य प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार रुक जाएंगे, मुख्यमंत्री यह कर सकते हैं. जहां से प्रधानमंत्री आते हैं, वहां गुजरात में शराबबंदी है, तो यहां क्यों नहीं करते हैं, यह सब चीजों को हटा दें मुख्यमंत्री तो मध्य प्रदेश की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हो जाएगी.