भोपाल। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और कश्मीरी पंडितों के साथ पौधारोपण किया. इस दौरान अग्निहोत्री ने ऐलान किया कि वे भोपाल में जेनोसाइड म्यूजियम बनाएंगे. सीएम शिवराज सिंह ने इसके लिए तुरंत हामी भर दी है और इसमें वो मदद देंगे. उन्होने कहा कि मैंने सीएम शिवराज को कहा है कि अगर हम विश्व गुरु बनेंगे तो इसमें मानवता सबसे बड़ी वजह होगी. MP शांति का टापू है और यहां एक जेनोसाइड म्यूजियम म्यूजियम बनाने के लिए अनुमति मिलना बहुत अहम है.
-
कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को दुनिया ने जाना है। इस संबंध में श्री विवेक अग्निहोत्री जी ने मध्यप्रदेश में संग्रहालय और कला केंद्र की स्थापना का सुझाव दिया है। हमारी सरकार इसके लिए स्थान और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी। pic.twitter.com/xPe5wocWbu
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को दुनिया ने जाना है। इस संबंध में श्री विवेक अग्निहोत्री जी ने मध्यप्रदेश में संग्रहालय और कला केंद्र की स्थापना का सुझाव दिया है। हमारी सरकार इसके लिए स्थान और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी। pic.twitter.com/xPe5wocWbu
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2022कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को दुनिया ने जाना है। इस संबंध में श्री विवेक अग्निहोत्री जी ने मध्यप्रदेश में संग्रहालय और कला केंद्र की स्थापना का सुझाव दिया है। हमारी सरकार इसके लिए स्थान और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी। pic.twitter.com/xPe5wocWbu
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2022
भोपाल में बनेगा म्यूजियम: अग्निहोत्री ने भोपाल में सीएम से कहा कि वे यहां जेनोसाइड म्यूजियम बनाना चाहते हैं और इसके लिए सरकार की अनुमति चाहिए. इस पर सहमति देते हुए सीएम ने कहा कि आपकी इस योजना में सरकार पूरी तरह से साथ है और आप योजना बनाईए. उन्होंने कहा कि कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को दुनिया ने जाना है. हमारी सरकार जेनोसाइड म्यूजियम के लिए स्थान और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी.
-
कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों की पीड़ा को उद्धृत करती फिल्म #TheKashmirFiles के निर्देशक श्री @vivekagnihotri जी का निवास पर स्वागत, अभिनंदन किया। देश के इस गंभीर मुद्दे पर अद्भुत फिल्म निर्माण के लिए उन्हें और पूरी टीम को बधाई दी। यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए। pic.twitter.com/O67xxnB6a8
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों की पीड़ा को उद्धृत करती फिल्म #TheKashmirFiles के निर्देशक श्री @vivekagnihotri जी का निवास पर स्वागत, अभिनंदन किया। देश के इस गंभीर मुद्दे पर अद्भुत फिल्म निर्माण के लिए उन्हें और पूरी टीम को बधाई दी। यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए। pic.twitter.com/O67xxnB6a8
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2022कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों की पीड़ा को उद्धृत करती फिल्म #TheKashmirFiles के निर्देशक श्री @vivekagnihotri जी का निवास पर स्वागत, अभिनंदन किया। देश के इस गंभीर मुद्दे पर अद्भुत फिल्म निर्माण के लिए उन्हें और पूरी टीम को बधाई दी। यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए। pic.twitter.com/O67xxnB6a8
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2022
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि इस म्यूजियम का निर्माण ह्यूमैनिटी का काम होगा. इसके लिए जल्द फंड रेजिंग कैंपेन की शुरुआत होगी. देश में कश्मीर पर बनने वाली अपनी तरह का पहला म्यूजियम होगा. इससे पहले देश में कहीं भी इस विषय पर ऐसे किसी प्रोजेक्ट पर पहल नहीं हुई. जब ये घोषणा हुई उस समय भोपाल में निवास करने वाला कश्मीरी पंडितों का समूह भी मौजूद था. विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मैं भोपाल का हूं. मेरी वाईफ इंदौर की हैं ऐसे में कश्मीर को लेकर जो पहल एमपी से हो रही है वो काबिल-ए-तारीफ है.
कहां बने हैं जेनोसाइड म्यूजियम: यूं तो पूरी दुनिया में कई वॉर मेमोरियल हैं और साथ ही हिंसा की बड़ी घटनाओं को कई म्यूजियम्स में दिखाया गया है. मगर सबसे ज्यादा म्यूजियम होलोकास्ट की घटना को लेकर दुनिया में बने हैं जिनकी तादाद 6 है.
क्या है जेनोसाइड म्यूजियम? : जेनोसाइड म्यूजियम वह होता है जिसमें नरसंहार से संबंधित दस्तावेज इत्यादि रखे जाते हैं. CM शिवराज ने कहा कि 2008 में वो कश्मीरी पंडितों के सम्मेलन हिस्सा लेने श्रीनगर गए थे. वहां अमानवीयता की पराकाष्ठा पर अपनी राय सार्वजनिक तौर पर जाहिर की थी. ऐसे में जेनोसाइड म्यूजियम बनाना बड़ी पहल होगी. इसमें हर तथ्य को बेहद गंभीरता से लोगों के लिए रखा जाएगा. सीएम ने विवेक अग्निहोत्री को प्लान का खाका देने के लिए कहा गया है और कहा कि सरकार उनकी पूरी मदद करेगी. सीएम ने कहा की कश्मीर मां शारदा और भगवान शिव जी की पवित्र धरा है, जिसने दुनिया को ज्ञान का प्रकाश दिया है. वहीं अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' को एमपी में टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. , जहां उनका शाल पहनाकर स्वागत किया गया.
-
कश्मीर के हमारे भाई-बहनों का जो दर्द कभी दुनिया के सामने आया ही नहीं, उसे सामने लाना साहसिक कार्य है। श्री विवेक अग्निहोत्री जी के साहस को प्रणाम करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कश्मीर मां शारदा और भगवान शिव जी की पवित्र धरा है, जिसने दुनिया को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया है।#OnePlantADay pic.twitter.com/oHDSwXaoDx
">कश्मीर के हमारे भाई-बहनों का जो दर्द कभी दुनिया के सामने आया ही नहीं, उसे सामने लाना साहसिक कार्य है। श्री विवेक अग्निहोत्री जी के साहस को प्रणाम करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2022
कश्मीर मां शारदा और भगवान शिव जी की पवित्र धरा है, जिसने दुनिया को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया है।#OnePlantADay pic.twitter.com/oHDSwXaoDxकश्मीर के हमारे भाई-बहनों का जो दर्द कभी दुनिया के सामने आया ही नहीं, उसे सामने लाना साहसिक कार्य है। श्री विवेक अग्निहोत्री जी के साहस को प्रणाम करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2022
कश्मीर मां शारदा और भगवान शिव जी की पवित्र धरा है, जिसने दुनिया को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया है।#OnePlantADay pic.twitter.com/oHDSwXaoDx
(Genocide Museum to be built in MP) (CM Shivraj meet Vivek Agnihotri) (CM Shivraj plant saplings with Vivek Agnihotri)