ETV Bharat / city

जयपुर से रविवार को भोपाल लौटेंगे कांग्रेस विधायक, अशोक गहलोत ने रिसॉर्ट में की मुलाकात

राजस्थान में राजनीतिक पर्यटन करने के बाद कांग्रेस विधायक रविवार सुबह 8 बजे भोपाल रवाना होंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी विधायकों से मिलने पहुंचे. तमाम विधायक रिसॉर्ट ब्यूना विस्ता और रिसोर्ट ट्री हाउस से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

author img

By

Published : Mar 14, 2020, 9:19 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 9:26 PM IST

Congress MLAs will leave from Jaipur tomorrow
रविवार को जयपुर से भोपाल रवाना होंगे कांग्रेस विधायक

जयपुर/भोपाल। राजस्थान में बीते 4 दिन से राजनीतिक पर्यटन कर रहे कांग्रेस विधायक रविवार सुबह 8 बजे भोपाल के लिए जयपुर से विशेष विमान से रवाना हो जाएंगे. तमाम विधायक ब्यूना विस्ता और रिसोर्ट ट्री हाउस में रुके हुए हैं.

रविवार को जयपुर से भोपाल रवाना होंगे कांग्रेस विधायक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन सभी विधायकों से दोनों रिसॉर्ट में जाकर मुलाकात की है. मुख्यमंत्री के साथ ही हरीश रावत ने भी इन विधायकों से अलग-अलग बात की है. अब ये तमाम विधायक रविवार सुबह 8 बजे रिसॉर्ट ब्यूना विस्ता और रिसोर्ट ट्री हाउस से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

विधायकों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे मुल्क में जो हालात है, ये उसका रिफ्लेक्शन है कि पहले मध्य प्रदेश के विधायक और अब गुजरात के विधायकों को यहां आना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेशर्मी से देश में हॉर्स ट्रेडिंग का काम चल रहा है. बेंगलुरु के एक एमएलए के पिता को दो-तीन दिन तक बैठे रहना पड़ा. उसके बावजूद भी उनसे मिलने नहीं दिया गया.

पढ़ें : MP का सियासी संग्राम, देखिए पल-पल की LIVE UPDATE

उन्होंने कहा कि कर्नाटक से ये हॉर्स ट्रेडिंग का काम शुरू हुआ था. पूरे देश में डराने धमकाने का काम चल रहा है. इस पूरे काम को पूरा देश देख रहा है और मुल्क इनको बख्शने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले महाराष्ट्र के विधायक राजस्थान में लाने पड़े फिर मध्य प्रदेश के और अब गुजरात के विधायक आ रहे हैं . यह नौबत इसलिए देश में आई है क्योंकि भाजपा ने आतंक का माहौल बना दिया है. कोई भी असहमति व्यक्त करता है तो उसे देशद्रोही बता दिया जाता है. बेशर्मी से हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है. देश में यह काम छिपकर नहीं खुले में किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हॉर्स ट्रेडिंग के हालात कर्नाटक से शुरू हुए थे, जो मध्य प्रदेश तक पहुंच चुके हैं और अब गुजरात में भी हॉर्स ट्रेडिंग का काम हो रहा है. इसीलिए गुजरात के विधायकों को यहां आना पड़ रहा है.

ऐसे में हर कोई खुद ही सोच सकता है कि विधायकों पर कितना मानसिक दबाव है और धनबल का कितना प्रयोग हो रहा है. यह सब काम विधायकों को डराने धमकाने के लिए हो रहा है.

जयपुर/भोपाल। राजस्थान में बीते 4 दिन से राजनीतिक पर्यटन कर रहे कांग्रेस विधायक रविवार सुबह 8 बजे भोपाल के लिए जयपुर से विशेष विमान से रवाना हो जाएंगे. तमाम विधायक ब्यूना विस्ता और रिसोर्ट ट्री हाउस में रुके हुए हैं.

रविवार को जयपुर से भोपाल रवाना होंगे कांग्रेस विधायक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन सभी विधायकों से दोनों रिसॉर्ट में जाकर मुलाकात की है. मुख्यमंत्री के साथ ही हरीश रावत ने भी इन विधायकों से अलग-अलग बात की है. अब ये तमाम विधायक रविवार सुबह 8 बजे रिसॉर्ट ब्यूना विस्ता और रिसोर्ट ट्री हाउस से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

विधायकों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे मुल्क में जो हालात है, ये उसका रिफ्लेक्शन है कि पहले मध्य प्रदेश के विधायक और अब गुजरात के विधायकों को यहां आना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेशर्मी से देश में हॉर्स ट्रेडिंग का काम चल रहा है. बेंगलुरु के एक एमएलए के पिता को दो-तीन दिन तक बैठे रहना पड़ा. उसके बावजूद भी उनसे मिलने नहीं दिया गया.

पढ़ें : MP का सियासी संग्राम, देखिए पल-पल की LIVE UPDATE

उन्होंने कहा कि कर्नाटक से ये हॉर्स ट्रेडिंग का काम शुरू हुआ था. पूरे देश में डराने धमकाने का काम चल रहा है. इस पूरे काम को पूरा देश देख रहा है और मुल्क इनको बख्शने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले महाराष्ट्र के विधायक राजस्थान में लाने पड़े फिर मध्य प्रदेश के और अब गुजरात के विधायक आ रहे हैं . यह नौबत इसलिए देश में आई है क्योंकि भाजपा ने आतंक का माहौल बना दिया है. कोई भी असहमति व्यक्त करता है तो उसे देशद्रोही बता दिया जाता है. बेशर्मी से हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है. देश में यह काम छिपकर नहीं खुले में किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हॉर्स ट्रेडिंग के हालात कर्नाटक से शुरू हुए थे, जो मध्य प्रदेश तक पहुंच चुके हैं और अब गुजरात में भी हॉर्स ट्रेडिंग का काम हो रहा है. इसीलिए गुजरात के विधायकों को यहां आना पड़ रहा है.

ऐसे में हर कोई खुद ही सोच सकता है कि विधायकों पर कितना मानसिक दबाव है और धनबल का कितना प्रयोग हो रहा है. यह सब काम विधायकों को डराने धमकाने के लिए हो रहा है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.