भोपाल। शहर में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. बता दें कि शुक्रवार को भी हनुमानगंज इलाके की पुरानी सब्जी मंडी की दुकानों में आग लगने का मामला सामने आया है, जिससे कि इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है.
जैसे ये आग लगी तुरंत सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पुलिस और दमकल गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.