भोपाल। राजधानी के चौक बाजार में शनिवार को कपड़े के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. दुकान में धुआं उठता देख व्यापरियों ने दमकल विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी. दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि आग कैसे लगी यह साफ नहीं हो पाया है. फिर भी स्थानीय लोगों का मानना है कि आग इमारत में काम चल रहा है शायद काम के दौरान ही आग लगी हो.
जिस बिल्डिंग में है गोदाम वहां चल रहा कंस्ट्रक्शन
राजधानी के जुमेराती क्षेत्र के कसेरा गली में कपड़े के जिस गोदाम में अचानक आग लगी उस बिल्डिंग में काम चल रहा था, जिससे ये आग लगी है. व्यापारियों की सूझ-बूझ से आग भीषण रूप नहीं ले सकी और फायर बिग्रेड तुरंत सूचना दे दी. वहीं संकरे रास्ते होने के चलते दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस बीच आग लगते देख व्यापरियों ने ही उसे बुझाने के प्रयास तेज कर दिए. हालांकि व्यापारियों का मानना है कि आग से गोदाम मालिक को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन कितना नुकसान हुआ है यह फिलहाल साफ नहीं है.
![A fierce fire in a clothes warehouse](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-aag-godam-pkg-10003_19122020144949_1912f_1608369589_662.jpg)
सकरी गली में फंसी फायर बिग्रेड
आग की सूचना पाते ही फायर बिग्रेड मौके से रवाना हुई लेकिन फायर बिग्रेड सकरी गली में फंस गई. जिसे घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. फायर मैन शफीउद्दीन ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल दमकलें मौके पर आ गई थीं, लेकिन फायर बिग्रेड को घटनास्थल पर पहुंचने में बहुत परेशानी हुई.