ETV Bharat / city

कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, तंग रास्ते से गुजरने में फायर बिग्रेड को लगी देर - clothes warehouse fire in kasera gali bhopal

भोपाल में एक कपड़े के गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है, समय रहते ही स्थानीय व्यापरियों ने आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया.

Fire brigade
फायर बिग्रेड
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:06 PM IST

भोपाल। राजधानी के चौक बाजार में शनिवार को कपड़े के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. दुकान में धुआं उठता देख व्यापरियों ने दमकल विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी. दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि आग कैसे लगी यह साफ नहीं हो पाया है. फिर भी स्थानीय लोगों का मानना है कि आग इमारत में काम चल रहा है शायद काम के दौरान ही आग लगी हो.

कपडे़े के गोदाम में भीषण आग

जिस बिल्डिंग में है गोदाम वहां चल रहा कंस्ट्रक्शन

राजधानी के जुमेराती क्षेत्र के कसेरा गली में कपड़े के जिस गोदाम में अचानक आग लगी उस बिल्डिंग में काम चल रहा था, जिससे ये आग लगी है. व्यापारियों की सूझ-बूझ से आग भीषण रूप नहीं ले सकी और फायर बिग्रेड तुरंत सूचना दे दी. वहीं संकरे रास्ते होने के चलते दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस बीच आग लगते देख व्यापरियों ने ही उसे बुझाने के प्रयास तेज कर दिए. हालांकि व्यापारियों का मानना है कि आग से गोदाम मालिक को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन कितना नुकसान हुआ है यह फिलहाल साफ नहीं है.

A fierce fire in a clothes warehouse
कपडे़े के गोदाम में भीषण आग

सकरी गली में फंसी फायर बिग्रेड

आग की सूचना पाते ही फायर बिग्रेड मौके से रवाना हुई लेकिन फायर बिग्रेड सकरी गली में फंस गई. जिसे घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. फायर मैन शफीउद्दीन ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल दमकलें मौके पर आ गई थीं, लेकिन फायर बिग्रेड को घटनास्थल पर पहुंचने में बहुत परेशानी हुई.

भोपाल। राजधानी के चौक बाजार में शनिवार को कपड़े के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. दुकान में धुआं उठता देख व्यापरियों ने दमकल विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी. दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि आग कैसे लगी यह साफ नहीं हो पाया है. फिर भी स्थानीय लोगों का मानना है कि आग इमारत में काम चल रहा है शायद काम के दौरान ही आग लगी हो.

कपडे़े के गोदाम में भीषण आग

जिस बिल्डिंग में है गोदाम वहां चल रहा कंस्ट्रक्शन

राजधानी के जुमेराती क्षेत्र के कसेरा गली में कपड़े के जिस गोदाम में अचानक आग लगी उस बिल्डिंग में काम चल रहा था, जिससे ये आग लगी है. व्यापारियों की सूझ-बूझ से आग भीषण रूप नहीं ले सकी और फायर बिग्रेड तुरंत सूचना दे दी. वहीं संकरे रास्ते होने के चलते दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस बीच आग लगते देख व्यापरियों ने ही उसे बुझाने के प्रयास तेज कर दिए. हालांकि व्यापारियों का मानना है कि आग से गोदाम मालिक को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन कितना नुकसान हुआ है यह फिलहाल साफ नहीं है.

A fierce fire in a clothes warehouse
कपडे़े के गोदाम में भीषण आग

सकरी गली में फंसी फायर बिग्रेड

आग की सूचना पाते ही फायर बिग्रेड मौके से रवाना हुई लेकिन फायर बिग्रेड सकरी गली में फंस गई. जिसे घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. फायर मैन शफीउद्दीन ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल दमकलें मौके पर आ गई थीं, लेकिन फायर बिग्रेड को घटनास्थल पर पहुंचने में बहुत परेशानी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.