ETV Bharat / city

Farms Laws Repeal: चुनावों के डर से झुकी सरकार! अब न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी चाहिए - कृषि कानून वापस

कृषि कानूनों को वापस लेने का (Farms Laws Repeal)किसान संगठनों ने स्वागत किया है. किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्का जी का कहना है कि सरकार ने आने वाले चुनावों के(pm modi agriculture laws) डर से ये कानून वापस लिए हैं.

Farms Laws Repeal
चुनावों के डर से झुकी सरकार! अब न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी चाहिए
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 6:36 PM IST

भोपाल। पिछले 1 साल से तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान नेताओं की मांगों के(farms laws repeal) आगे सरकार को झुकना पड़ा और प्रधानमंत्री ने खुद ऐलान किया कि वे तीनों कृषि बिल वापस लेंगे. लेकिन अभी भी किसान किसान संगठन अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे . (pm modi agriculture laws )जब तक सरकार उनको न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं देती. किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की .

चुनावों के डर से झुकी सरकार! अब न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी चाहिए

आंदोलन जारी रहेगा, दो मांगें अभी मनवानी हैं

शिवकुमार कक्का ने कहा कि जब तक सरकार हमारी दो मांगें और नहीं मानती हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम अभी हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब सरकार कह चुकी है कि हमने तीनों कानून वापस ले लिए, तो फिर 2 मांगें और क्यों नहीं मान ली जाती. (modi controversial farm laws) तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने पर किसान संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है.

Farms Laws Repeal:किसानों ने मनाई दिवाली, PM Modi को बताया बड़े दिल वाला

किसानों ने दिखा दी ताकत

किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी ने कहा कि हमारा राजनीति से कोई लेने देना नहीं है. कक्का जी ने कहा कि जब सरकार ये कह रही थी कि तीनों कानूनों से छोटे किसानों को फायदा होगा, तो अब सरकार इन्हें वापस क्यों ले रही है. (kakka ji demands) छोटा किसान, बड़ा किसान जैसी बातें ठीक नहीं हैं. ये किसानों को बांटने वाली बातें हैं.कक्का जी का कहना है कि वह राजनीति में नहीं पड़ना चाहते. लेकिन यह जरूर है, कि जिन राज्यों में चुनाव हुए वहां पर किसानों ने दिखा दिया कि किसान की ताकत क्या है. उसके साथ धोखा बर्दाश्त नहीं होगा.

भोपाल। पिछले 1 साल से तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान नेताओं की मांगों के(farms laws repeal) आगे सरकार को झुकना पड़ा और प्रधानमंत्री ने खुद ऐलान किया कि वे तीनों कृषि बिल वापस लेंगे. लेकिन अभी भी किसान किसान संगठन अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे . (pm modi agriculture laws )जब तक सरकार उनको न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं देती. किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की .

चुनावों के डर से झुकी सरकार! अब न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी चाहिए

आंदोलन जारी रहेगा, दो मांगें अभी मनवानी हैं

शिवकुमार कक्का ने कहा कि जब तक सरकार हमारी दो मांगें और नहीं मानती हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम अभी हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब सरकार कह चुकी है कि हमने तीनों कानून वापस ले लिए, तो फिर 2 मांगें और क्यों नहीं मान ली जाती. (modi controversial farm laws) तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने पर किसान संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है.

Farms Laws Repeal:किसानों ने मनाई दिवाली, PM Modi को बताया बड़े दिल वाला

किसानों ने दिखा दी ताकत

किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी ने कहा कि हमारा राजनीति से कोई लेने देना नहीं है. कक्का जी ने कहा कि जब सरकार ये कह रही थी कि तीनों कानूनों से छोटे किसानों को फायदा होगा, तो अब सरकार इन्हें वापस क्यों ले रही है. (kakka ji demands) छोटा किसान, बड़ा किसान जैसी बातें ठीक नहीं हैं. ये किसानों को बांटने वाली बातें हैं.कक्का जी का कहना है कि वह राजनीति में नहीं पड़ना चाहते. लेकिन यह जरूर है, कि जिन राज्यों में चुनाव हुए वहां पर किसानों ने दिखा दिया कि किसान की ताकत क्या है. उसके साथ धोखा बर्दाश्त नहीं होगा.

Last Updated : Nov 19, 2021, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.