भोपाल। राजधानी भोपाल में अवैध तरीके से चल रहे हुक्का लाउंज के खिलाफ बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने भोपाल में प्रदर्शन करते हुए सरकार से अवैध हुक्का लाउंज बंद करने की मांग की है.
पूर्व विधायक का आरोप है कि शहर में हुक्का लाउंज बड़ी संख्या में बढ़ रहे हैं और वहां असमाजिक गतिविधियां ज्यादा हो रही हैं. हुक्के के नाम पर नशीला पदार्थ परोसा जा रहा है और इसके शिकार स्कूल और कॉलेज के बच्चे हो रहे हैं. जबकि नशे से राजधानी में क्राइम भी बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि जल्द इसे बंद किया जाए.
सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि शहर के जितने भी हुक्का लाउंज हैं उन्हे तुरंत बंद किया जाए. नहीं तो आने वाले दिनों में परेशान जनता खुद निकलेगी और ऐसे हुक्का लाउंज को बंद कराएगी. क्योंकि अगर प्रशासन और शासन हुक्का लाउंज बंद नहीं कराएगा तो जनता सड़क पर आएगी.