ETV Bharat / city

MP में 'मास्क ही है जिंदगी' अभियान चलाकर साढ़े छह लाख मास्क का वितरण

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 1:12 PM IST

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मास्क वितरण और संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नागरिकों की जागरूकता के लिए घर-घर संपर्क और बैनर-होर्डिंग के जरिए बचाव के उपाय लिखकर संदेश दिया जा रहा है. एमपी में साढ़े छह लाख से ज्यादा मास्क का वितरण किया जा चुका है.

MP Mask Hi Zindagi campaign
एमपी मास्क ही है जिंदगी अभियान

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. इस महामारी के संक्रमण को रोकने में मास्क का उपयोग मददगार हैं. यही कारण है कि राज्य के नगरीय इलाकों में मास्क ही है जिंदगी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अब तक साढ़े छह लाख से ज्यादा मास्क बांटे जा चुके हैं. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों द्वारा 'रोको-टोको' अभियान में अभी तक 6 लाख 79 हजार 253 घरों में संपर्क किया जा चुका है. नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं. लगभग 10 हजार 846 ऑनलाइन चर्चाएं आयोजित की गई हैं. मीडिया के विभिन्न माध्यमों से भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. शहरों में होर्डिंग और वॉल-पेंटिंग के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

जन सहयोग से स्थापित किए गए मास्क बैंक

अभी तक नगरीय निकायों में जन-सहयोग से 2683 मास्क बैंक स्थापित किए जा चुके हैं. इनमें नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा दो लाख 88 हजार 149 मास्क दान स्वरूप दिये जा चुके हैं. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को नगरीय निकायों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 55 हजार 680 मास्क वितरित किये गये हैं. अभियान में दो फरवरी तक 6 लाख 57 हजार 347 मास्क वितरित किए जा चुके हैं. यह अभियान 20 जनवरी को सभी नगरीय निकायों में एक साथ शुरू हुआ था.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. इस महामारी के संक्रमण को रोकने में मास्क का उपयोग मददगार हैं. यही कारण है कि राज्य के नगरीय इलाकों में मास्क ही है जिंदगी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अब तक साढ़े छह लाख से ज्यादा मास्क बांटे जा चुके हैं. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों द्वारा 'रोको-टोको' अभियान में अभी तक 6 लाख 79 हजार 253 घरों में संपर्क किया जा चुका है. नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं. लगभग 10 हजार 846 ऑनलाइन चर्चाएं आयोजित की गई हैं. मीडिया के विभिन्न माध्यमों से भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. शहरों में होर्डिंग और वॉल-पेंटिंग के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

जन सहयोग से स्थापित किए गए मास्क बैंक

अभी तक नगरीय निकायों में जन-सहयोग से 2683 मास्क बैंक स्थापित किए जा चुके हैं. इनमें नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा दो लाख 88 हजार 149 मास्क दान स्वरूप दिये जा चुके हैं. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को नगरीय निकायों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 55 हजार 680 मास्क वितरित किये गये हैं. अभियान में दो फरवरी तक 6 लाख 57 हजार 347 मास्क वितरित किए जा चुके हैं. यह अभियान 20 जनवरी को सभी नगरीय निकायों में एक साथ शुरू हुआ था.

MP में शुरू हुआ 'मास्क ही है जिंदगी' अभियान, रोको-टोको के जरिए दी जायेगी समझाइश

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.