भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर कहा कि, शिवराज सिंह चौहान ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा. इसलिए उनको कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ.
-
दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें। https://t.co/Ob4lhKuobp
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें। https://t.co/Ob4lhKuobp
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 25, 2020दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें। https://t.co/Ob4lhKuobp
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 25, 2020
दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि, मुझपर तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का आरोप लगाते हुए भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी थी, लेकिन आप पर कैसे कुछ हो सकता है. अपना ख्याल रखे और जल्द स्वस्थ हो जाएं. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए था. लेकिन आपने ऐसा नहीं किया है. इसलिए शायद आप कोरोना की जद में आ गए.