भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयानों से मध्यप्रदेश का सियासी पारा गर्माया रहता है. सीहोर में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए एक बयान के बाद कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने भोपाल सांसद पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा व्यक्ति संसद पहुंचा है
शोभा ओझा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक संसद सदस्य इस तरह की भाषा का उपयोग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सांसद होते हुए अपनी जवाबदारी से मुंह फेरने का काम कर रही है . जिस तरह के बयान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर देती रही है उससे ना केवल उन्हें भोपाल बल्कि आज पूरा देश उन्हें जानता है.
शोभा ओझा ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के द्वारा दिया गया बयान चाहे नाथूराम गोडसे को महिमामंडित करने का हो या फिर महात्मा गांधी के लिए अपशब्द कहने का. या फिर सीहोर में सफाई को लेकर दिया गया बयान हो. आज सभी जानते हैं कि प्रज्ञा ठाकुर क्या है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसा व्यक्ति संसद में पहुंचा है . प्रज्ञा ठाकुर लगातार इसी तरह की बयानबाजी करती चली आ रही है उसके बावजूद भी बीजेपी और पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है .