ETV Bharat / city

BJP में शामिल हो सकते हैं अजय सिंह! बीते 2 दिन में नरोत्तम मिश्रा से 2 बार हुई मुलाकात, सियासी हलचल तेज - BJP में शामिल हो सकते हैं अजय सिंह!

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस नेता अजय सिंह (Ajay Singh) के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है. गुरूवार को अजय सिंह का जन्मदिन था. खास बात यह है कि इससे दो दिन पहले ही अजय सिंह गृहमंत्री से मिलने उनके घर पहुंचे थे. बीते 48 घंटे में दोनों नेताओं के बीच हुई दो मुलाकातों ने सियासी हलचल को बढ़ा दिया है.

congress-leader-ajay-singhs-birthday-today
BJP में शामिल हो सकते हैं अजय सिंह!
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 6:01 PM IST

भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह राहुल जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राजधानी भोपाल में ऐसी अटकलों का बाजार गर्म है. इस सबके बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस नेता अजय सिंह (Ajay Singh) के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है. गुरूवार को अजय सिंह का जन्मदिन था. खास बात यह है कि इससे दो दिन पहले ही अजय सिंह गृहमंत्री से मिलने उनके घर पहुंचे थे. बीते 48 घंटे में दोनों नेताओं के बीच हुई दो मुलाकातों ने सियासी हलचल को बढ़ा दिया है.

कमलनाथ से रहे हैं अजय सिंह के मतभेद
अजय सिंह की गिनती कांग्रेस पार्टी के असंतुष्ट में की जाती है. उनकी पीसीसी चीफ कमलनाथ से नाराजगी कई बार सामने भी आ चुकी है. माना जा रहा है कि यह नाराजगी तब से है जब कमलनाथ ने अजय सिंह के विरोधी रहे चौधरी राकेश सिंह को विंध्य क्षेत्र का प्रभारी बना दिया, हालांकि इस पर अजय सिंह की नाराजगी के बाद चौधरी राकेश सिंह को मुरैना का प्रभारी बना दिया गया था. माना जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही अजय सिंह और कमलनाथ के बीचसब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में नरोत्तम मिश्रा से हुई उनकी मुलाकात उनकी बीजेपी से बढ़ती करीबियों का असर मानी जा रही है.

congress-leader-ajay-singhs-birthday-today
BJP में शामिल हो सकते हैं अजय सिंह!

लगातार हुईं दो मुलाकातें
अजय सिंह के बीजेपी में जाने की चर्चाओं को बल इसलिए मिल रहा है कि बीते 2 दिन में यह दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी मुलाकात थी. इसस पहले अजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई, जिसे लेकर दोनों नेताओं ने मीडिया में कोई बयान जारी नहीं किया था.इसके बाद गुरूवार को नरोत्तम मिश्रा , अजय सिंह राहुल के जन्मदिन के मौके पर उनके घर उन्हें बधाई देने पहुंचे. जिसके बाद अजय सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गयीं हैं.

कांग्रेस को देनी पड़ी सफाई
बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच की इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस ने साफ किया है कि अजय सिंह उनकी पार्टी के सीनियर नेता हैं और 2023 के चुनाव में वे कांग्रेस पार्टी में अहम भूमिका निभाएंगे. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा अजय सिंह के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने का कोई सवाल नहीं है. कांग्रेस ने उनके जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर उन्हें बधाई वाले बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी लगाए हैं.

भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह राहुल जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राजधानी भोपाल में ऐसी अटकलों का बाजार गर्म है. इस सबके बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस नेता अजय सिंह (Ajay Singh) के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है. गुरूवार को अजय सिंह का जन्मदिन था. खास बात यह है कि इससे दो दिन पहले ही अजय सिंह गृहमंत्री से मिलने उनके घर पहुंचे थे. बीते 48 घंटे में दोनों नेताओं के बीच हुई दो मुलाकातों ने सियासी हलचल को बढ़ा दिया है.

कमलनाथ से रहे हैं अजय सिंह के मतभेद
अजय सिंह की गिनती कांग्रेस पार्टी के असंतुष्ट में की जाती है. उनकी पीसीसी चीफ कमलनाथ से नाराजगी कई बार सामने भी आ चुकी है. माना जा रहा है कि यह नाराजगी तब से है जब कमलनाथ ने अजय सिंह के विरोधी रहे चौधरी राकेश सिंह को विंध्य क्षेत्र का प्रभारी बना दिया, हालांकि इस पर अजय सिंह की नाराजगी के बाद चौधरी राकेश सिंह को मुरैना का प्रभारी बना दिया गया था. माना जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही अजय सिंह और कमलनाथ के बीचसब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में नरोत्तम मिश्रा से हुई उनकी मुलाकात उनकी बीजेपी से बढ़ती करीबियों का असर मानी जा रही है.

congress-leader-ajay-singhs-birthday-today
BJP में शामिल हो सकते हैं अजय सिंह!

लगातार हुईं दो मुलाकातें
अजय सिंह के बीजेपी में जाने की चर्चाओं को बल इसलिए मिल रहा है कि बीते 2 दिन में यह दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी मुलाकात थी. इसस पहले अजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई, जिसे लेकर दोनों नेताओं ने मीडिया में कोई बयान जारी नहीं किया था.इसके बाद गुरूवार को नरोत्तम मिश्रा , अजय सिंह राहुल के जन्मदिन के मौके पर उनके घर उन्हें बधाई देने पहुंचे. जिसके बाद अजय सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गयीं हैं.

कांग्रेस को देनी पड़ी सफाई
बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच की इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस ने साफ किया है कि अजय सिंह उनकी पार्टी के सीनियर नेता हैं और 2023 के चुनाव में वे कांग्रेस पार्टी में अहम भूमिका निभाएंगे. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा अजय सिंह के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने का कोई सवाल नहीं है. कांग्रेस ने उनके जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर उन्हें बधाई वाले बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी लगाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.