भोपाल। दतिया में पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक जांच दल दतिया जाएगा. कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जांच दल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सज्जन वर्मा, डॉक्टर गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति और कमलेश्वर पटेल मौजूद होंगे.
कांग्रेस का पांच सदस्यीय जांच दल दतिया में पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर रिपोर्ट तैयार कर देवास पहुंचेगा. मालवा निमाड़ क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है, इस चलते वो किसानों से मिलकर चर्चा करेंगे एवं नुकसानी का प्रत्यक्ष आंकलन कर लौटकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
बीजेपी सदस्यता अभियान के बाद बुधवार को कांग्रेस ने ग्वालियर में सिंधिया पर बड़ा हमला बोला था. ग्वालियर के बाद अब आक्रोश रैली को संबोधित करने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ अरुण सिंह यादव, कमलेश्वर पटेल और डॉ गोविंद सिंह दतिया जा रहे हैं. दतिया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का गृह जिला है. माना जा रहा है कि कमलनाथ सरकार गिराने में नरोत्तम मिश्रा का अहम रोल रहा है. जाहिर है ऐसे में अब कांग्रेस के टारगेट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं.