भोपाल। राजधानी के लाल परेड पर होने वाले मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार व्यवस्थाएं बदली हुई नजर आएंगी, कोरोना गाइडलाइन के नियमों के तहत इस बार बच्चों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है, वहीं परेड में भी स्काउट गाइड के छात्रों की टुकड़ियां नहीं होंगी. आने वाले आगंतुकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाने की व्यवस्था की गई है.
सीएम लाल परेड ग्राउंड में फहराएंगे तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल की लाल परेड पर ध्वजारोहण करेंगे. मुख्य समारोह सुबह 9:00 बजे होगा, इस दौरान मुख्यमंत्री के संबोधन के साथ ही परेड की सलामी तो होगी, लेकिन इसमें कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बच्चों की टुकड़ियों को शामिल नहीं किया गया है.
कोरोना संक्रमण के चलते नहीं होंगे रंगारंग कार्यक्रम
वहीं रंगारंग कार्यक्रमों से भी इस बार दूरी बनाई गई है, कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों को राज्य और जिला स्तरीय समेत स्कूलों में होने वाले समारोह में शामिल नहीं किया जाएगा, एसटीएफ, एसएएफ, जिला पुलिस समेत कुल 9 टुकड़ियां मार्च पास्ट मैं शामिल होंगी, जबकि बच्चों की टुकड़ी शामिल नहीं होगी.
जवानों के बीच होगी 6 फीट दूरी
हर जवान के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी, पहले एक हाथ की दूरी रखी जाती थी, पिछले साल प्लाटून दल मंच के सामने से नहीं गुजरे थे, अबकी बार दल मार्च पास्ट करते हुए मंच के सामने से गुजरेगी और मुख्य अतिथि को सलामी देगी.
तिरंगा यात्रा के दौरान पथराव पर बोले शिवराज, 'मुट्ठीभर लोगों को छोड़ सभी कर रहे CAA का समर्थन'
पुलिस के जवानों को दिए जाएंगे पदक
समारोह में पुलिसकर्मियों को पदक भी वितरित किए जाएंगे, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का सम्मान समारोह में नहीं किया जाएगा, बल्कि अफसर घरों पर जाकर सम्मानित करेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा, मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा.