ETV Bharat / city

New Year 2022 से पहले सीएम शिवराज ने किए शिर्डी के दर्शन, प्रदेश की खुशहाली और कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की - नए साल पर शिर्डी में शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार दोपहर सपरिवार शिर्डी पहुंचे. उन्होंने साईंबाबा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. (cm shivraj singh in shirdi on beginning of new year 2022 )

cm shivraj singh in shirdi on beginning of new year 2022
शिर्डी के दर पर सीएम शिवराज
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 11:03 PM IST

शिर्डी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनका परिवार पिछले कई वर्षों से हर साल साईं दरबार में साईं बाबा के दर्शन करने आता रहा है. इस साल भी सीएम शिवराज सिंह परिवार के साथ पहुंचे. नववर्ष की पूर्व संध्या पर सीएम और उनके परिजन दर्शन के लिए शिर्डी पहुंचे.(shivraj wishes for prosperity of state 2021 )

New Year 2022 से पहले सीएम शिवराज ने किए शिर्डी के दर्शन

शिर्डी के दर पर शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उन्होंने साईं बाबा के चरणों में सबके आशीर्वाद और कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की है. चौहान ने कहा, "मुझे साईं बाबा में विश्वास है और हर साल मैं साईं बाबा के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत करता हूं।"

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए जनता का सहयोग जरूरी

शिवराज सिंह ने कहा कि हमने आत्मनिर्भर भारत के समान ही मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का (shivraj new year 2022 in shirdi)रोड मैप बनाया है. साईं दर्शन के बाद चौहान ने कहा कि वह लोगों के सहयोग से इसे पूरा करेंगे और कोरोना को भी हराएंगे.

WELCOME 2022 जोश में न खोएं होश, MP तेजी से बढ़ रहें है कोरोना और ओमीक्रॉन के मामले, सीएम की हिदायत, सावधानी बरतें लापरवाही ना करें

हर साल जाते हैं साईंबाबा के दर्शन करने

बीते कई सालों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नए साल की शुरुआत करने शिर्डी जाते हैं. पूरा परिवार उनके साथ होता है. इस बार भी परिजन उनके साथ गए हैं. वे नए साल में दो जनवरी को भोपाल लौटेंगे.

शिर्डी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनका परिवार पिछले कई वर्षों से हर साल साईं दरबार में साईं बाबा के दर्शन करने आता रहा है. इस साल भी सीएम शिवराज सिंह परिवार के साथ पहुंचे. नववर्ष की पूर्व संध्या पर सीएम और उनके परिजन दर्शन के लिए शिर्डी पहुंचे.(shivraj wishes for prosperity of state 2021 )

New Year 2022 से पहले सीएम शिवराज ने किए शिर्डी के दर्शन

शिर्डी के दर पर शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उन्होंने साईं बाबा के चरणों में सबके आशीर्वाद और कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की है. चौहान ने कहा, "मुझे साईं बाबा में विश्वास है और हर साल मैं साईं बाबा के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत करता हूं।"

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए जनता का सहयोग जरूरी

शिवराज सिंह ने कहा कि हमने आत्मनिर्भर भारत के समान ही मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का (shivraj new year 2022 in shirdi)रोड मैप बनाया है. साईं दर्शन के बाद चौहान ने कहा कि वह लोगों के सहयोग से इसे पूरा करेंगे और कोरोना को भी हराएंगे.

WELCOME 2022 जोश में न खोएं होश, MP तेजी से बढ़ रहें है कोरोना और ओमीक्रॉन के मामले, सीएम की हिदायत, सावधानी बरतें लापरवाही ना करें

हर साल जाते हैं साईंबाबा के दर्शन करने

बीते कई सालों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नए साल की शुरुआत करने शिर्डी जाते हैं. पूरा परिवार उनके साथ होता है. इस बार भी परिजन उनके साथ गए हैं. वे नए साल में दो जनवरी को भोपाल लौटेंगे.

Last Updated : Dec 31, 2021, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.