भोपाल। मध्य प्रदेश में आज बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बताया जा रहा है कि शिवराज मंत्रिमंडल के लगभग 23 नाम तय किए गए हैं, जिसमें सिंधिया समर्थकों का दबदबा देखने को मिलेगा. जबकि इस बार सीएम शिवराज के कुछ करीबी विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल की संभावित सूंची दिल्ली से तैयार होकर आई है.
मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज भोपाल पहुंचेंगे. जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद सिंह पटेल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. संभावित मंत्रियों की संख्या फिलहाल 23 बताई जा रही है. लेकिन आखिरी वक्त में इसमें उलट फेर भी हो सकता है.
सिंधिया समर्थकों का दिखे दबदबा
सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथकों का दबदबा देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि सिंधिया ने बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर अपने समर्थक सभी पूर्व विधायकों को मंत्री बनाए जाने की मांग की थी. जिसे पूरा किया गया है. सिंधिया के इन समर्थकों को मिल सकता है मौका...
- डॉ. प्रभुराम चौधरी
- महेंद्र सिंह सिसोदिया
- प्रद्युमन सिंह तोमर
- इमरती देवी
- बिसाहूलाल सिंह
- एदल सिंह कंसाना
- राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव
- हरदीप सिंह डंग और रणवीर जाटव के नाम की भी चर्चा है
बीजेपी के इन विधायकों को मिल सकती है जगह
बीजेपी की तरफ से गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, जगदीश देवड़ा, गिरीश गोतम, अरविंद भदौरिया, रमेश मेंदोला, चेतन कश्यप, रामकिशोर कावरे, रामखेलावन पटेल, इंदर सिंह परमार, नंदनी मरावी, भरत सिंह कुशवाहा, मोहन यादव के नाम की चर्चा तेज है. जबकि संजय पाठक, विश्वास सांरग, उषा ठाकुर, अशोक रोहाणी के नाम पर भी चर्चा चल रही है.