भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जाएंगे. यहां सीएम नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे और पूजा अर्चना करेंगे. वहीं सीएम शिवराज राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 300 करोड़ रुपये के बैंक ऋण भी वितरित करेंगे. साथ ही कुछ जिलों के स्व-सहायता समूह सदस्यों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे. प्रदेश में मनाए जाने वाले ग्राम और नगरों के जन्म-दिवस का भी सीएम सीहोर के ग्राम जैत से शुभारंभ करेंगे.
पहला कार्यक्रम: स्व-सहायता समूह के सदस्यों को बैंक ऋण वितरित
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होने वाले राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यक्रम में सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर समूह सदस्य विभिन्न वर्चुअल माध्यमों से जुड़ेंगे (Rural Livelihood Mission in MP). कार्यक्रम में पंचायत और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे. प्रदेश में अब तक आजीविका मिशन से 40 लाख से अधिक ग्रामीण निर्धन परिवारों को लगभग 3 लाख 50 हजार स्व-सहायता समूहों से जोड़कर बैंक ऋण दिया गया है. इसके रूप में 2,762 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने कोरोना काल में ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिये लॉकडाउन के समय से लगातार वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया.
दूसरा कार्यक्रम: मां नर्मदा की जयंती में होंगे शामिल
आज शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह, नर्मदा जयंती पर मां नर्मदा जी का अभिषेक और पूजन, आरती करेंगे. इसके बाद नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव मनाया जाएगा (CM Shivraj attend Narmada Mahotsav) . प्राचीन नर्मदा में मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. मां नर्मदा के जन्मोत्सव के लिए नर्मदापुरम सजकर तैयार है. मां रेवा के ऐतिहासिक सेठानी घाट को भव्य तौर पर सजाया गया है. सेठानी घाट के अलावा शहर के सभी तट रोशनी से जगमगा रहे हैं. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. इस दो दिवसीय महोत्सव के दौरान मां नर्मदा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक किया जायेगा.
तीसरा कार्यक्रम: नगरों के जन्म-दिवस का शुभारंभ
इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान शाम 7.30 बजे नर्मदापुरम से बुधनी जिला सीहोर के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां सीएम प्रदेश में मनाए जाने वाले ग्राम और नगरों के जन्म-दिवस का शुभारंभ करेंगे (cm shivraj launches birthday of cities) . साथ ही ग्राम के विकास के मुद्दे पर ग्राम सभा की बैठक होगी. मुख्यमंत्री चौहान का किसी नगर या ग्राम के जन्म-दिवस मनाने का पर्यावरण और विकास हितैषी नया विचार है. प्रदेश में इसकी शुरुआत सीहोर जिले के ग्राम जैत से हो रही है.