ETV Bharat / city

Bhopal Mayor Election: कांग्रेस का तंज- CM की सभा में पैसे देकर BJP ने बुलाया इस कॉलेज के छात्रों को, मालती राय ने दाखिल किया नामांकन - bhopal college students in election meeting

भोपाल में बीजेपी की मेयर प्रत्‍याशी मालती राय (Bhopal Mayor BJP candidate Malti Rai) ने नामांकन दाखिल किया. इससे पहले एक सभा का आयोजन किया गया जहां कई युवा दिखाई दिए. इस दौरान एक युवा से एक सवाल पूछने पर उसने कहा मैं मालती राय को नहीं जानता. अब इसका (Bhopal Mayor Election) वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Congress spokesperson Sangeeta Sharma) ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. (Mayor Election in Bhopal)

BJP Mayor candidate Malti Rai
बीजेपी मेयर प्रत्याशी मालती राय
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 10:02 PM IST

भोपाल। भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार मालती राय के नामांकन के पहले की गई सभा में भीड़ जुटाने काॅलेज स्टूडेंट्स को भी लाया गया. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Congress spokesperson Sangeeta Sharma) ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. भीड़ में मौजूद एक युवक से सवाल पूछे गए, जिसपर उसने बताया कि वे तो मानसरोवर काॅलेज का स्टूडेंट है. जब उससे ये पूछा गया कि मालती राय कौन है तो उसने कहा मैं उनके बारे में नहीं बता सकता. (Mayor Election in Bhopal)

BJP Mayor candidate Malti Rai
बीजेपी मेयर प्रत्याशी मालती राय

कांग्रेस ने उठाए सवाल: कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Congress spokesperson Sangeeta Sharma) ने बीजेपी उम्मीदवार मालती राय के नामांकन के पहले हुई सभा को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि भीड़ जुटाने के लिए मानसरोवर काॅलेज (Mansarovar College students in election meeting) के छात्रों को पैसे देकर बुलाया गया. वे जानते भी नहीं हैं कि मालती राय कौन है. उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया. इस वीडियो में छात्र से जब पूछा गया कि यहां तुम्हें कौन लेकर आया है, तो उसने कहा हमारे टीचर ने. इस वीडियो में और कई तरह के सवाल पूछे गए जिसका छात्र ने जवाब दिया. उससे जब ये पूछा गया कि कितने लोग साथ आए हैं, तो उसने बताया करीब सौ-डेढ़ सौ लोग आए हैं. वहीं मालती राय के बारे में पूछने पर उसने सीधे कहा मैंने आज तक इनका नाम नहीं सुना कौन है वो?

Mayor Election in Bhopal
भोपाल में मेयर चुनाव

Bhopal Mayor Election : कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल करोड़पति हैं, लेकिन नगदी केवल 75 हजार

नामांकन से पहले हुई सभा: भोपाल से महापौर (Bhopal Mayor Election) उम्मीदवार के रूप में बीजेपी ने मालती राय को मैदान में उतारा है. वे पूर्व पार्षद हैं, उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के पहले एक सभा आयोजित की गई. सभा में बसों के जरिए कई लोगों को लाया गया, इसमें कई युवा भी थे. सभा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan election campaign) ने संबोधित किया था. (Malti Rai filed nomination)

भोपाल। भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार मालती राय के नामांकन के पहले की गई सभा में भीड़ जुटाने काॅलेज स्टूडेंट्स को भी लाया गया. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Congress spokesperson Sangeeta Sharma) ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. भीड़ में मौजूद एक युवक से सवाल पूछे गए, जिसपर उसने बताया कि वे तो मानसरोवर काॅलेज का स्टूडेंट है. जब उससे ये पूछा गया कि मालती राय कौन है तो उसने कहा मैं उनके बारे में नहीं बता सकता. (Mayor Election in Bhopal)

BJP Mayor candidate Malti Rai
बीजेपी मेयर प्रत्याशी मालती राय

कांग्रेस ने उठाए सवाल: कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Congress spokesperson Sangeeta Sharma) ने बीजेपी उम्मीदवार मालती राय के नामांकन के पहले हुई सभा को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि भीड़ जुटाने के लिए मानसरोवर काॅलेज (Mansarovar College students in election meeting) के छात्रों को पैसे देकर बुलाया गया. वे जानते भी नहीं हैं कि मालती राय कौन है. उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया. इस वीडियो में छात्र से जब पूछा गया कि यहां तुम्हें कौन लेकर आया है, तो उसने कहा हमारे टीचर ने. इस वीडियो में और कई तरह के सवाल पूछे गए जिसका छात्र ने जवाब दिया. उससे जब ये पूछा गया कि कितने लोग साथ आए हैं, तो उसने बताया करीब सौ-डेढ़ सौ लोग आए हैं. वहीं मालती राय के बारे में पूछने पर उसने सीधे कहा मैंने आज तक इनका नाम नहीं सुना कौन है वो?

Mayor Election in Bhopal
भोपाल में मेयर चुनाव

Bhopal Mayor Election : कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल करोड़पति हैं, लेकिन नगदी केवल 75 हजार

नामांकन से पहले हुई सभा: भोपाल से महापौर (Bhopal Mayor Election) उम्मीदवार के रूप में बीजेपी ने मालती राय को मैदान में उतारा है. वे पूर्व पार्षद हैं, उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के पहले एक सभा आयोजित की गई. सभा में बसों के जरिए कई लोगों को लाया गया, इसमें कई युवा भी थे. सभा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan election campaign) ने संबोधित किया था. (Malti Rai filed nomination)

Last Updated : Jun 17, 2022, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.