भोपाल। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे हैं, राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद ये सिंधिया का दूसरा मध्यप्रदेश दौरा है. इससे पहले वो शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे, सिंधिया ने भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बंगले पर जाकर उनसे मुलाकात की.
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ देवास के हाटपीपल्या का दौरा करेंगे. साथ ही एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. मध्यप्रदेश में 25 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के चलते बीजेपी नेताओं ने प्रचार-प्रसार शुरु कर दिया है. इसी के चलते सीएम और पार्टी के सभी बड़े नेता जनता से रुबरु हो रहे हैं.