भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की दो दिनों तक चलने वाली वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शुरू हुए बैठक के दौर के पहले दिन बूथ विस्तारक अभियान के साथ समर्पण निधि संग्रह की समीक्षा हुई. इस दौरान नेताओं ने बूथ विस्तारक अभियान को पार्टी को नई ताकत देने वाला अभियान बताया. बीजेपी की बैठक में मौजूद राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष में पार्टी ने जो बूथ विस्तारक अभियान हाथ में लिया था. कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से उस अभियान को न सिर्फ ऐतिहासिक बना दिया है, बल्कि मध्यप्रदेश में इस अभियान के अंतर्गत जो उपलब्धियां हासिल हुई हैं. जो काम हुए हैं, वो पूरे देश के लिए अनुकरणीय बन गए हैं.
बूथ सदस्य को बनाएं प्रभारी
बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि इस अभियान से हमें सक्रिय और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के रूप में नई ताकत मिली है. कई नए लोग सामने आए हैं, इस नई ताकत के समुचित उपयोग के लिए योजना बनाएं. उन्होंने कहा कि पार्टी के अनेक कार्यक्रम ऐसे हैं, जिन्हें बूथ स्तर पर आयोजित किया जाना है. इनमें से प्रत्येक कार्यक्रम के लिए बूथ समिति के किसी सदस्य को प्रभारी बनाएं, इससे उनकी ऊर्जा और प्रतिभा का उपयोग हो सकेगा. शिवप्रकाश ने कहा कि अभियान के दौरान जिन क्षेत्रों में कमजोरी सामने आई हैं, उन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही कमल पुष्प अभियान भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस अभियान के पीछे पार्टी नेतृत्व की मंशा ऐसे कार्यकर्ताओं की स्मृतियों को सहेजना है, जिन्होंने पार्टी के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
बीजेपी को बूथ विस्तारक से 2023 में जीत की उम्मीद, कांग्रेस को जनता के आक्रोश से आस
सफल भागीदारी सभी की मेहनत का परिणाम
पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि मध्यप्रदेश में यह ऐतिहासिक अभियान सभी की भागीदारी से ही सफल हुआ है. पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ लगभग तीन लाख कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हमें ये परिणाम हासिल हुए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा, बूथ विस्तारक अभियान राजनीतिक इतिहास की कोई सामान्य घटना नहीं है. इस अभियान के दौरान जो चीजें सामने आई हैं, जो उपलबधियां हासिल हुई हैं, उनकी हमने कल्पना भी नहीं की थी. अभियान के दौरान हमारे कार्यकर्ता उन परिवारों, समाजों और वर्गों के बीच पहुंचे, जहां पहले हमारा जाना नहीं हुआ था. इसका परिणाम यह हुआ कि कहीं अनुसूचित जाति के पूरे गांव ने बीजेपी की सदस्यता ले ली, तो कहीं अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं और युवाओं ने समर्पण निधि में योगदान दिया. यह अभियान विभिन्न वर्गों, समाजों को पार्टी से जोड़ने की शुरूआत है, जिसे हमें स्थायित्व देना है.
इनपुट - आईएएनएस