ETV Bharat / city

Bhopal: फैमिली कोर्ट में पहुंचा अजीबो गरीब मामला, UPSC क्लियर न कर पाना बना तलाक की वजह - not clear UPSC exam became reason for divorce

भोपाल फैमिली कोर्ट के मीडिएशन सेंटर में तलाक का एक अजीबो गरीब मामला आया. जिसमें पति-पत्नी ने एक दूसरे पर आरोप लगाए और अलग होने की बात कही. पति का कहना है कि पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं है, जबकि पत्नी ने आरोप लगाया है कि ज्यादा सुंदर न होने के कारण साथ ही यूपीएससी भी क्लियर ना कर पाने की वजह से उसका पति उसे छोड़ना चाहता है.

Failure to clear UPSC became reason for divorce
यूपीएससी क्लियर न कर पाना बना तलाक की वजह
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 3:30 PM IST

भोपाल। जिला न्यायलय में फैमिली कोर्ट के मीडिएशन सेंटर में तलाक का एक दिलचस्प मामला आया है, जिसमें पत्नी का आरोप है कि पति इसलिए तलाक देना चाहता है कि वह सुंदर नहीं है और वह यूपीएससी भी क्लीयर नहीं कर पाई. उसका कहना है कि पति ने इसी आस में उससे शादी की थी कि वह यूपीएससी क्लियर कर लेगी. पति का आरोप है कि पत्नी दिखने में सुंदर नहीं थी, पर पढ़ने में अच्छी थी इसलिए शादी की थी..

यूपीएससी क्लियर न कर पाना बना तलाक की वजह: फैमली कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी 2017 में हुई थी. पति शासकीय नौकरी में है और भोपाल में अरेरा कॉलोनी में रहता है. पति ने तलाक का आवेदन दिया है और काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने आरोप लगाया कि रिसेप्शन के दूसरे ही दिन पति ने उसके रंग-रूप को लेकर बातें सुनाईं थीं. उसके फिगर और कलर को लेकर कमेंट किए, यह भी कहा कि तुम पढ़ाई में अच्छी हो, इसलिए कुछ अच्छा कर जाओगी, इसी उम्मीद में अब तक तुम्हें झेलता रहा.

Gwalior High Court: स्वास्थ्य आयुक्त पर 50 हजार का जुर्माना, याचिकाकर्ता को भी देनी होगी आधी राशी

छोटी-छोटी बातों पर अक्सर होता है विवाद: पति का कहना है कि, पत्नी छोटी-छोटी बातों पर हाइपर हो जाती है. कई बार जलती गैस पर खाना बनाते समय खाना पकता छोड़ खुद को कमरे में बंद कर लेती है. एक दिन वह सिगरेट पी रहा था, तो पत्नी ने यह कहकर उसके मुंह पर बाल्टी भर पानी उड़ेल दिया कि सिगरेट से घर में आग लग जाएगी. ऐसे में उसके साथ जिंदगी नहीं गुजार सकता. दंपति के बीच समझौते का प्रयास किया जा रहा है, ताकि दोनों का भविष्य खराब न हो.

दोनों के माता-पिता को भी काउंसलिंग के दौरान बुलाया गया: दोनों के पैरेंट्स चाहते हैं कि, दोनों सहमति और समझदारी से किसी निर्णय पर पहुंचें, ताकि भविष्य खराब न हो. लड़की के अभिभावकों का कहना है कि, उनकी बेटी भावुक है. पढ़ाई में ज्यादा मगन रहने के कारण उसे दुनियादारी की उतनी समझ नहीं है, इसलिए शायद शादी नहीं निभा पा रही है. लड़के के पिता का कहना है कि बेटा आईटी सेक्टर से जुड़ा है और सरकारी नौकरी में है. इस केस व पारिवारिक परेशानी के चलते कॅरियर पर ध्यान नहीं दे पा रहा. बहू भी प्रतियोगी परीक्षाओं पर फोकस नहीं कर पा रही है.

भोपाल। जिला न्यायलय में फैमिली कोर्ट के मीडिएशन सेंटर में तलाक का एक दिलचस्प मामला आया है, जिसमें पत्नी का आरोप है कि पति इसलिए तलाक देना चाहता है कि वह सुंदर नहीं है और वह यूपीएससी भी क्लीयर नहीं कर पाई. उसका कहना है कि पति ने इसी आस में उससे शादी की थी कि वह यूपीएससी क्लियर कर लेगी. पति का आरोप है कि पत्नी दिखने में सुंदर नहीं थी, पर पढ़ने में अच्छी थी इसलिए शादी की थी..

यूपीएससी क्लियर न कर पाना बना तलाक की वजह: फैमली कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी 2017 में हुई थी. पति शासकीय नौकरी में है और भोपाल में अरेरा कॉलोनी में रहता है. पति ने तलाक का आवेदन दिया है और काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने आरोप लगाया कि रिसेप्शन के दूसरे ही दिन पति ने उसके रंग-रूप को लेकर बातें सुनाईं थीं. उसके फिगर और कलर को लेकर कमेंट किए, यह भी कहा कि तुम पढ़ाई में अच्छी हो, इसलिए कुछ अच्छा कर जाओगी, इसी उम्मीद में अब तक तुम्हें झेलता रहा.

Gwalior High Court: स्वास्थ्य आयुक्त पर 50 हजार का जुर्माना, याचिकाकर्ता को भी देनी होगी आधी राशी

छोटी-छोटी बातों पर अक्सर होता है विवाद: पति का कहना है कि, पत्नी छोटी-छोटी बातों पर हाइपर हो जाती है. कई बार जलती गैस पर खाना बनाते समय खाना पकता छोड़ खुद को कमरे में बंद कर लेती है. एक दिन वह सिगरेट पी रहा था, तो पत्नी ने यह कहकर उसके मुंह पर बाल्टी भर पानी उड़ेल दिया कि सिगरेट से घर में आग लग जाएगी. ऐसे में उसके साथ जिंदगी नहीं गुजार सकता. दंपति के बीच समझौते का प्रयास किया जा रहा है, ताकि दोनों का भविष्य खराब न हो.

दोनों के माता-पिता को भी काउंसलिंग के दौरान बुलाया गया: दोनों के पैरेंट्स चाहते हैं कि, दोनों सहमति और समझदारी से किसी निर्णय पर पहुंचें, ताकि भविष्य खराब न हो. लड़की के अभिभावकों का कहना है कि, उनकी बेटी भावुक है. पढ़ाई में ज्यादा मगन रहने के कारण उसे दुनियादारी की उतनी समझ नहीं है, इसलिए शायद शादी नहीं निभा पा रही है. लड़के के पिता का कहना है कि बेटा आईटी सेक्टर से जुड़ा है और सरकारी नौकरी में है. इस केस व पारिवारिक परेशानी के चलते कॅरियर पर ध्यान नहीं दे पा रहा. बहू भी प्रतियोगी परीक्षाओं पर फोकस नहीं कर पा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.