ETV Bharat / city

Amit shah Bhopal visit गृहमंत्री अमित शाह की मीटिंग शुरु, ट्रैफिक जाम से बचना चाहते हैं तो इन रास्तों पर न जाएं

गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार 22 अगस्त को भोपाल के दौरे पर रहेंगे. गृहमंत्री के आगमन को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. वहीं, अमित शाह की सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. Amit shah Bhopal visit, Bhopal Traffic Route Change

Amit shah Bhopal visit
अमित शाह का भोपाल दौरा
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 12:02 PM IST

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को भोपाल आ रहे हैं. गृहमंत्री की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक योजित हो रही है. अमित शाह के वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से भोपाल में किसी भी जगह पर फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या ड्रोन इत्यादि का प्रयोग करना भी प्रतिबंधित रहेगा. गृहमंत्री पांच अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे जिसके चलते शहर में समय-समय पर ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. Amit shah Bhopal visit. Bhopal Traffic Route Change

अलग-अलग समय पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा: गृहमंत्री अमित शाह का कुशाभाउ ठाकरे हाल में कार्यक्रम होना है. अमित शाह के दौरे के चलते राजधानी भोपाल में पूरे दिन अलग-अलग समय पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. ट्रैफिक पुलिस से नागरिकों से वीवीआईपी मूवमेंट के चलते दिए गए समय पर उन मार्गों का प्रयोग नहीं करने का अनुरोध किया है.

कुशाभाउ ठाकरे हाॅल कार्यक्रम के समय ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • 10 बजे से VIP के होटल ताज से भदभदा रोड, डिपो चैराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चैराहा, केएन प्रधान तिराहा से कार्यक्रम स्थल कुशाभाउ ठाकरे हाॅल तक मूवमेंट के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा.
  • सभी प्रकार के वाहनों का गांधी पार्क तिराहा से पुराना मछली घर की ओर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इसी प्रकार मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा की ओर एवं मालवीय नगर तिराहा से पुराने कंट्रोल रूम तिराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
  • रोशनपुरा चैराहा से लिलि टॉकीज चौराहे की ओर जाने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहन मालवीय नगर तिराहे से एमएलए रेस्ट हाउस क्रमांक 01, 02, 03 से होमगार्ड तिराहा, पुराना कंट्रोल रूम तिराहा होकर लिलि टाॅकीज चौ राहे की ओर जा सकेंगे. यही मार्ग का उपयोग कर लिलि टॉकीज चौराहे से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दुपहिया/चार पहिया वाहन चालक रोशनपुरा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • सभी प्रकार के मध्यम, भारी माल वाहक, यात्री बसें, बीसीएलएल की बसें जो रोशनपुरा से भारत टाॅकीज चौराहा की ओर जाना चाहते हैं वे रोशनपुरा से अपेक्स बैंक तिराहा होकर लिंक रोड नम्बर 01, बोर्ड आफिस चौराहा, मैदामिल होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • इसी प्रकार भारत टाकीज से न्यू मार्केट की ओर आने वाली मध्यम एवं भारी यात्री वाहन, बीसीएलएल की बसें मैदा मिल, बोर्ड आफिस चौराहा, लिंक रोड नम्बर 01, न्यू मार्केट आवागमन कर सकेंगी.
  • मालवीय नगर से पुलिस मुख्यालय मार्ग मध्यम व भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. उक्त डायवर्सन व्यवस्था कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगी.

Central Zone Council Meeting सोमवार को इन मुद्दों को उठाएगी राज्य सरकार, ये है गृहमंत्री अमित शाह का प्रोग्राम

लाल परेड ग्राउड आगमन पर ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • अमित शाह 2 बजे लाल परेड ग्राउण्ड पहुंचेंगे. अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहनों का प्रवेश एक घण्टे पूर्व से लाल परेड ग्राउण्ड के आसपास वाले मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा.
  • आवश्यकतानुसार रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, PHQ तिराहा होते हुये भारत टाॅकीज की ओर जाएंगे. इसी प्रकार लिलि टाॅकीज से रोशनपुरा, टी.टी. नगर की ओर जाने वाले वाहन PHQ तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा से होते हुए रोशनपुरा, टीटीनगर की ओर जा सकेंगे.
  • मध्यम/भारी माल वाहक, यात्री बसें, बीसीएलएल की बसें रोशनपुरा से अपेक्स बैंक तिराहा होकर लिंक रोड नम्बर 01, बोर्ड आफिस चौराहा, मैदामिल होते हुए भारत टाकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • भारत टाकीज से न्यू मार्केट की ओर आने वाला यातायात मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहा, लिंक रोड नम्बर 1 से होकर आवागमन कर सकेगा.
  • जिन्सी चौराहे से शब्बन चौराहे से पुराने एसपी ऑफिस तिराहा की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
  • कोर्ट चौराहे से लाल परेड मैदान की ओर आने वाला यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा.

रवींद्र भवन में कार्यक्रम के दौरान ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • 3:50 बजे गृहमंत्री अमित शाह का रविन्द्र भवन में कार्यक्रम है. पॉलिटेक्निक चौराहा से केएन प्रधान तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  • पॉलिटेक्निक चौराहे से केएन प्रधान तिराहा/राजभवन की ओर जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन बाणगंगा होकर राजभवन/गांधीपार्क की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • मध्यम/भारी वाहन, अनुमति प्राप्त वाहन, यात्री बसें एवं बीसीएलएल की बसों का पॉलिटेक्निक चौराहा से पुराना मछली घर होकर गांधीपार्क की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन गांधीपार्क से रोशनपुरा, बाणगंगा होकर पॉलिटेक्निक चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे.

विधानसभा में कार्यक्रम के दौरान ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • विधानसभा में शाम 5 बजे से अमित शाह का कार्यक्रम है. जिसके चलते 5 बजे से 18ः30 बजे तक पत्रकार भवन तिराहे से मंत्रालय तक सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. केवल कार्यक्रम मे आमंत्रित गणमान्य ही इस मार्ग का उपयोग कर विधानसभा भवन की ओर जा सकेंगे
  • पत्रकार भवन से मंत्रालय की ओर जाने वाले सभी वाहन पत्रकार भवन से अंकुर स्कूल, 1250 चौराहा, ठण्डी सड़क होते हुए मंत्रालय की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • मंत्रालय से पत्रकार भवन की ओर आने वाले वाहन मंत्रालय, कोर्ट चौराहा, जेल मुख्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, मालवीय नगर पत्रकार भवन की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • विधानसभा भवन कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि विधानसभा गेट क्र.01 एवं 03 से विधानसभा भवन में प्रवेश कर सकेंगे. उक्त डायवर्सन व्यवस्था कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगी.

ताज होटल में कार्यक्रम के दौरान ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • ताज होटल में 7ः50 बजे से 8:45 बजे तक कार्यक्रम होना है. भदभदा चैराहा से नेहरू नगर चैराहा तक सभी प्रकार का आम यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
  • भदभदा चैराहा से नेहरू नगर की ओर जाने के लिए भदभदा चौराहा, भारत माता चौराहा, पीएनटी चौराहा, नेहरू नगर चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • नेहरू नगर चौराहा से भदभदा चौराहाकी ओर जाने के लिए नेहरू नगर, पीएनटी चौराहा, भारत माता चौराहा होकर भदभदा चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • नीलबढ, रातीबढ से भदभदा चौराहा की ओर आने वाले वाहन साक्षी ढाबा से कलियासोत होकर खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल होकर कोलार रोड एवं नेहरू नगर चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • नेहरू चैराहा से नीलबढ, रातीबढ की ओर जाने वाले वाहन खुशीलाल आयुर्वेद अस्पताल से कलियासोत होकर, साक्षी ढाबा, नीलबढ़, रातीबढ़ की ओर आवागमन कर सकेंगे. उक्त डायवर्सन व्यवस्था कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगी.
  • इस कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अगला कार्यक्रम लगभग 19ः30 बजे मुख्यमंत्री निवास से होटल ताज एवं 21ः00 बजे होटल ताज से स्टेट हेंगर भोपाल जाने का कार्यक्रम है। सुरक्षा व्यवस्था व सुव्यवस्थित यातायात के परिप्रेक्ष्य में व्ही.आई.पी. के आगमन के समय के एक घण्टे पूर्व से यातायात व्यवस्था आवश्यकतानुसार निम्नानुसार परिवर्तित रहेगी।

होटल ताज से स्टेट हेंगर जाने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • गांधीनगर तिराहा से नरसिंहगढ़ तिराहा लालघाटी की ओर आने वाले सभी प्रकार के मध्यम/भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  • राजगढ़, गुना, ग्वालियर से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टेण्ड के लिए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क बायपास बैरागढ होकर आ-जा सकेगी. नादरा बस स्टेण्ड जाने हेतु उपरोक्त मार्ग की बसें बेस्ट प्राइज तिराहा होकर नादरा बस स्टेण्ड तिराहा की ओर आ-जा सकेगी
  • लालघाटी चौराहे से नरसिंहगढ तिराहा की ओर सभी प्रकार के मध्यम व भारी माल वाहक प्रतिबंधित रहेंगी. इसी प्रकार से यात्री बसों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा. यात्री बसें लालघाटी से ग्वालियर/गुना/राजगढ की ओर जाने के लिए बैरागढ़, खजूरी बायपास, मुबारकपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगी.
  • व्हीआईपी के जाने के आधा घण्टा पूर्व से नरसिंहगढ तिराहा से लालघाटी की ओर जीप/कार/दुपहिया सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  • सभी वाहन लालघाटी से एयरपोर्ट की ओर ग्वालियर/गुना/राजगढ की ओर जाने के लिए बैरागढ, खजुरी सड़क तिराहा, मुबारक बायपास चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
  • व्हीआईपी के स्टेट हेंगर से रवाना होने पर लाल घाटी से व्हीआईपी रोड की ओर, रेतघाट से व्हीआईपी रोड की ओर, मोती मस्जिद से पॉलिटेक्निक की ओर, पॉलिटेक्निकसे मोती मस्जिद की ओर, डिपो चौराहा से स्काउट गाईड तिराहा होकर स्मार्ट रोड होकर पॉलिटेक्निक चौराहा की ओर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. लाल घाटी से राॅयल मार्केट, पीरगेट मोती मस्जिद, बुधवारा से लिलि टॉकीज चौराहा होकर नए भोपाल की ओर आवागमन जारी रहेगा.
  • डिपो चैराहा से जवाहर चैक, रंगमहल की ओर, बाणगंगा, के.एन.प्रधान, मछली घर, खटलापुरा, पीएचक्यु तिराहा की ओर आवागमन जारी रहेगा.

Amit shah Bhopal visit, Bhopal Traffic Route Change

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को भोपाल आ रहे हैं. गृहमंत्री की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक योजित हो रही है. अमित शाह के वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से भोपाल में किसी भी जगह पर फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या ड्रोन इत्यादि का प्रयोग करना भी प्रतिबंधित रहेगा. गृहमंत्री पांच अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे जिसके चलते शहर में समय-समय पर ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. Amit shah Bhopal visit. Bhopal Traffic Route Change

अलग-अलग समय पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा: गृहमंत्री अमित शाह का कुशाभाउ ठाकरे हाल में कार्यक्रम होना है. अमित शाह के दौरे के चलते राजधानी भोपाल में पूरे दिन अलग-अलग समय पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. ट्रैफिक पुलिस से नागरिकों से वीवीआईपी मूवमेंट के चलते दिए गए समय पर उन मार्गों का प्रयोग नहीं करने का अनुरोध किया है.

कुशाभाउ ठाकरे हाॅल कार्यक्रम के समय ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • 10 बजे से VIP के होटल ताज से भदभदा रोड, डिपो चैराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चैराहा, केएन प्रधान तिराहा से कार्यक्रम स्थल कुशाभाउ ठाकरे हाॅल तक मूवमेंट के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा.
  • सभी प्रकार के वाहनों का गांधी पार्क तिराहा से पुराना मछली घर की ओर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इसी प्रकार मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा की ओर एवं मालवीय नगर तिराहा से पुराने कंट्रोल रूम तिराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
  • रोशनपुरा चैराहा से लिलि टॉकीज चौराहे की ओर जाने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहन मालवीय नगर तिराहे से एमएलए रेस्ट हाउस क्रमांक 01, 02, 03 से होमगार्ड तिराहा, पुराना कंट्रोल रूम तिराहा होकर लिलि टाॅकीज चौ राहे की ओर जा सकेंगे. यही मार्ग का उपयोग कर लिलि टॉकीज चौराहे से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दुपहिया/चार पहिया वाहन चालक रोशनपुरा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • सभी प्रकार के मध्यम, भारी माल वाहक, यात्री बसें, बीसीएलएल की बसें जो रोशनपुरा से भारत टाॅकीज चौराहा की ओर जाना चाहते हैं वे रोशनपुरा से अपेक्स बैंक तिराहा होकर लिंक रोड नम्बर 01, बोर्ड आफिस चौराहा, मैदामिल होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • इसी प्रकार भारत टाकीज से न्यू मार्केट की ओर आने वाली मध्यम एवं भारी यात्री वाहन, बीसीएलएल की बसें मैदा मिल, बोर्ड आफिस चौराहा, लिंक रोड नम्बर 01, न्यू मार्केट आवागमन कर सकेंगी.
  • मालवीय नगर से पुलिस मुख्यालय मार्ग मध्यम व भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. उक्त डायवर्सन व्यवस्था कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगी.

Central Zone Council Meeting सोमवार को इन मुद्दों को उठाएगी राज्य सरकार, ये है गृहमंत्री अमित शाह का प्रोग्राम

लाल परेड ग्राउड आगमन पर ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • अमित शाह 2 बजे लाल परेड ग्राउण्ड पहुंचेंगे. अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहनों का प्रवेश एक घण्टे पूर्व से लाल परेड ग्राउण्ड के आसपास वाले मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा.
  • आवश्यकतानुसार रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, PHQ तिराहा होते हुये भारत टाॅकीज की ओर जाएंगे. इसी प्रकार लिलि टाॅकीज से रोशनपुरा, टी.टी. नगर की ओर जाने वाले वाहन PHQ तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा से होते हुए रोशनपुरा, टीटीनगर की ओर जा सकेंगे.
  • मध्यम/भारी माल वाहक, यात्री बसें, बीसीएलएल की बसें रोशनपुरा से अपेक्स बैंक तिराहा होकर लिंक रोड नम्बर 01, बोर्ड आफिस चौराहा, मैदामिल होते हुए भारत टाकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • भारत टाकीज से न्यू मार्केट की ओर आने वाला यातायात मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहा, लिंक रोड नम्बर 1 से होकर आवागमन कर सकेगा.
  • जिन्सी चौराहे से शब्बन चौराहे से पुराने एसपी ऑफिस तिराहा की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
  • कोर्ट चौराहे से लाल परेड मैदान की ओर आने वाला यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा.

रवींद्र भवन में कार्यक्रम के दौरान ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • 3:50 बजे गृहमंत्री अमित शाह का रविन्द्र भवन में कार्यक्रम है. पॉलिटेक्निक चौराहा से केएन प्रधान तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  • पॉलिटेक्निक चौराहे से केएन प्रधान तिराहा/राजभवन की ओर जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन बाणगंगा होकर राजभवन/गांधीपार्क की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • मध्यम/भारी वाहन, अनुमति प्राप्त वाहन, यात्री बसें एवं बीसीएलएल की बसों का पॉलिटेक्निक चौराहा से पुराना मछली घर होकर गांधीपार्क की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन गांधीपार्क से रोशनपुरा, बाणगंगा होकर पॉलिटेक्निक चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे.

विधानसभा में कार्यक्रम के दौरान ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • विधानसभा में शाम 5 बजे से अमित शाह का कार्यक्रम है. जिसके चलते 5 बजे से 18ः30 बजे तक पत्रकार भवन तिराहे से मंत्रालय तक सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. केवल कार्यक्रम मे आमंत्रित गणमान्य ही इस मार्ग का उपयोग कर विधानसभा भवन की ओर जा सकेंगे
  • पत्रकार भवन से मंत्रालय की ओर जाने वाले सभी वाहन पत्रकार भवन से अंकुर स्कूल, 1250 चौराहा, ठण्डी सड़क होते हुए मंत्रालय की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • मंत्रालय से पत्रकार भवन की ओर आने वाले वाहन मंत्रालय, कोर्ट चौराहा, जेल मुख्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, मालवीय नगर पत्रकार भवन की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • विधानसभा भवन कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि विधानसभा गेट क्र.01 एवं 03 से विधानसभा भवन में प्रवेश कर सकेंगे. उक्त डायवर्सन व्यवस्था कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगी.

ताज होटल में कार्यक्रम के दौरान ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • ताज होटल में 7ः50 बजे से 8:45 बजे तक कार्यक्रम होना है. भदभदा चैराहा से नेहरू नगर चैराहा तक सभी प्रकार का आम यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
  • भदभदा चैराहा से नेहरू नगर की ओर जाने के लिए भदभदा चौराहा, भारत माता चौराहा, पीएनटी चौराहा, नेहरू नगर चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • नेहरू नगर चौराहा से भदभदा चौराहाकी ओर जाने के लिए नेहरू नगर, पीएनटी चौराहा, भारत माता चौराहा होकर भदभदा चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • नीलबढ, रातीबढ से भदभदा चौराहा की ओर आने वाले वाहन साक्षी ढाबा से कलियासोत होकर खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल होकर कोलार रोड एवं नेहरू नगर चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • नेहरू चैराहा से नीलबढ, रातीबढ की ओर जाने वाले वाहन खुशीलाल आयुर्वेद अस्पताल से कलियासोत होकर, साक्षी ढाबा, नीलबढ़, रातीबढ़ की ओर आवागमन कर सकेंगे. उक्त डायवर्सन व्यवस्था कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगी.
  • इस कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अगला कार्यक्रम लगभग 19ः30 बजे मुख्यमंत्री निवास से होटल ताज एवं 21ः00 बजे होटल ताज से स्टेट हेंगर भोपाल जाने का कार्यक्रम है। सुरक्षा व्यवस्था व सुव्यवस्थित यातायात के परिप्रेक्ष्य में व्ही.आई.पी. के आगमन के समय के एक घण्टे पूर्व से यातायात व्यवस्था आवश्यकतानुसार निम्नानुसार परिवर्तित रहेगी।

होटल ताज से स्टेट हेंगर जाने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था

Amit shah Bhopal visit
ऐसा रहेगा रूट
  • गांधीनगर तिराहा से नरसिंहगढ़ तिराहा लालघाटी की ओर आने वाले सभी प्रकार के मध्यम/भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  • राजगढ़, गुना, ग्वालियर से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टेण्ड के लिए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क बायपास बैरागढ होकर आ-जा सकेगी. नादरा बस स्टेण्ड जाने हेतु उपरोक्त मार्ग की बसें बेस्ट प्राइज तिराहा होकर नादरा बस स्टेण्ड तिराहा की ओर आ-जा सकेगी
  • लालघाटी चौराहे से नरसिंहगढ तिराहा की ओर सभी प्रकार के मध्यम व भारी माल वाहक प्रतिबंधित रहेंगी. इसी प्रकार से यात्री बसों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा. यात्री बसें लालघाटी से ग्वालियर/गुना/राजगढ की ओर जाने के लिए बैरागढ़, खजूरी बायपास, मुबारकपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगी.
  • व्हीआईपी के जाने के आधा घण्टा पूर्व से नरसिंहगढ तिराहा से लालघाटी की ओर जीप/कार/दुपहिया सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  • सभी वाहन लालघाटी से एयरपोर्ट की ओर ग्वालियर/गुना/राजगढ की ओर जाने के लिए बैरागढ, खजुरी सड़क तिराहा, मुबारक बायपास चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
  • व्हीआईपी के स्टेट हेंगर से रवाना होने पर लाल घाटी से व्हीआईपी रोड की ओर, रेतघाट से व्हीआईपी रोड की ओर, मोती मस्जिद से पॉलिटेक्निक की ओर, पॉलिटेक्निकसे मोती मस्जिद की ओर, डिपो चौराहा से स्काउट गाईड तिराहा होकर स्मार्ट रोड होकर पॉलिटेक्निक चौराहा की ओर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. लाल घाटी से राॅयल मार्केट, पीरगेट मोती मस्जिद, बुधवारा से लिलि टॉकीज चौराहा होकर नए भोपाल की ओर आवागमन जारी रहेगा.
  • डिपो चैराहा से जवाहर चैक, रंगमहल की ओर, बाणगंगा, के.एन.प्रधान, मछली घर, खटलापुरा, पीएचक्यु तिराहा की ओर आवागमन जारी रहेगा.

Amit shah Bhopal visit, Bhopal Traffic Route Change

Last Updated : Aug 22, 2022, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.