भोपाल: राजधानी के मानस भवन में 'द फिटनेस हेडकोटर्स' की ओर से ब्यूटी इवेंट मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और ये हैं मोहब्बतें फेम अमित सोनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर अमीषा ने भोपाल की तारीफ की, उन्होंने कहा भोपाल एक बहुत अच्छा शहर है, यहां आते ही कई सारी खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली, उन्होंने भोपाल के वीआईपी और अपर लेक की तारीफ की.
मीडिया से चर्चा के दौरान अमीषा ने कहा मध्य प्रदेश टूरिज्म में आगे बढ़ रहा है और बहुत अच्छी बात है कि यहां कई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर फिल्म शूटिंग के लिए आ रहे हैं. भोपाल की तरह अन्य शहरों को भी इस काबिल बनना चाहिए कि लोग यहां फिल्मों की शूटिंग करें, हमें बाहर जाने की जरूरत ना पड़े. वहीं इस मौके पर अमीषा ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी जानकारी दी, उन्होंने कहा बहुत जल्द उनकी मूवी देसी मैजिक आएगी, जिसके लिए वो स्क्रिप्टिंग तैयार कर रही हैं, जब सही वक्त होगा तब इसे अनाउंस किया जाएगा.
दिलजीत-कंगना कंट्रोवर्सी पर चुप रहीं अमीषा
सिंघु बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत और कंगना रनौत के विवाद के बारे में अमीषा पटेल ने कहा, मैं यहां अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने आई हूं और यह एक बेहद अच्छा मौका है, मैं यहां इस तरह की बात नहीं करना चाहती. अमीषा पटेल ने कंगना रनौत और दिलजीत पर टिप्पणी करने से खुद को दरकिनार किया. बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स कनेक्शन, नेपोटिज्म के विवादों पर भी अमीषा पटेल ने चुप्पी साधी,
कोरोना के चलते बंद पड़ी फिल्म इंडस्ट्री के नुकसान को लेकर अमीषा ने कहा, कोरोना ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र पर असर दिखाया है. इकॉनमी पर इसका गहरा असर हुआ है, जाहिर है फिल्म इंडस्ट्री को भी इससे नुकसान पहुंचा है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द देश में वैक्सीन आएगी. हर किसी को वैक्सीन का इंतजार है, उसके बाद दोबारा हम सामान्य जीवन जी पाएंगे और सब कुछ दोबारा अच्छा हो जाएगा, अभी हमें पॉजिटिव रहना चाहिए और कोरोना से बचाव रखना चाहिए.
आइफा हमारे देश के हर शहर में होना चाहिए
मध्य प्रदेश में आइफा अवॉर्ड को लेकर अमीषा पटेल ने कहा कि देश के हर राज्य, हर शहर में आइफा अवार्ड का आयोजन होना चाहिए, हमें इसके लिए बाहर जाने की जरूरत ना पड़े. मध्य प्रदेश ने इसके लिए कदम उठाया था उम्मीद है, इस पर आगे विचार करना चाहिए और प्रदेश में आइफा अवॉर्ड आयोजित किया जाना चाहिए, मध्य प्रदेश बेहद खूबसूरत राज्य है.
मानस भवन में आयोजित ब्यूटी इवेंट मेगा सेमिनार में शहर की मॉडल्स ने रैंप वॉक किया. इस कार्यक्रम में सूरत की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट कविता पटेल ने एडवांस मेकअप लाइव डेमो दिया, इसके साथ ही शहर की कई मॉडल्स ने ब्राइडल ड्रेसअप के साथ रैंप वॉक किया. इस मौके पर अमीषा पटेल ने सभी ब्यूटीशियन को सर्टिफिकेट वितरित किए और आखिर में रैंप वॉक किया.