भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी (administrative reshuffle in madhya pradesh)हुई है. प्रदेश में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को तीन आईपीएस अधिकारियों और 4 जिलों के कलेक्टर की तबादला सूची जारी की गई. सामान्य प्रशासन विभाग की जारी इस सूची में हरदा, अलीराजपुर, और नीमच के कलेक्टर बदले गए हैं. 2011 बैच के आईएएस अफसर मनोज पुष्प को रीवा का कलेक्टर बनाया गया है. ऋषि गर्ग हरदा के कलेक्टर बनाए गए हैं.
इनका हुआ ट्रांसफर
-श्री संजय गुप्ता कलेक्टर जिला हरदा से सह आयुक्त राज्य सहकारी तिलहन उत्पादक संघ भोपाल.
- श्री इलैया राजा टी कलेक्टर जिला रीवा से कलेक्टर जिला जबलपुर।
- श्री कर्मवीर शर्मा कलेक्टर जिला जबलपुर से प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम भोपाल.
- श्री मनोज पुष्प कलेक्टर जिला अलीराजपुर से कलेक्टर रीवा
- श्री ऋषि गर्ग कार्यकारी संचालक मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास से कलेक्टर जिला हरदा.
IAS अफसर भी हुई इधर से उधर
-श्री राघवेंद्र सिंह अपर आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर से कलेक्टर जिला अलीराजपुर.
-श्री हिमांशु चंद्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर से सीईओ जिला पंचायत शहडोल
-इसके अलावा गृह विभाग के आदेश के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल जिला अलीराजपुर को पुलिस अधीक्षक EOW ग्वालियर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक EOW ग्वालियर अमित सिंह को सहायक पुलिस निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल पदस्थ किया गया है.