छिन्दवाड़ा। जिले के पश्चिम वन मंडल के सांवरी वन परिक्षेत्र की वन चौकी शंकरपुर के जंगलों में भीषण गर्मी के चलते हुई पानी की कमी के चलते आधा दर्जन से अधिक मोर, बडी संख्या में बंदर और कई जंगली सूअर मृत पाये गये हैं.
पानी के आभाव में जंगली पशु-पक्षी की आये दिन मौत हो रही है, वहीं वन विभाग का अमला पूरी तरह से फील्ड से गायब है. ग्रामीणों द्वारा मामले को सामने लाने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी घटना को छुपाने की कोशिश में जुटे गये हैं.
मामले पर वन विभाग के डीएफओ किरण बिसेन का कहना है कि पानी की कमी के चलते इलाका सूखा है, फिर भी पानी की व्यवस्था कराई गई है. यह पूरा क्षेत्र पश्चिम वनमंडल का है और अगर पानी की कमी के चलते जंगली पशु-पक्षी मरे हैं तो वन मंडलाधिकारी से जानकारी लेकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जायेगी.