शिवपुरी। पुलिस भर्ती की मांग को लेकर शहर के बेरोजगार युवाओं ने सीएम शिवराज के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. युवाओं का कहना है कि अब बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. युवाओं ने कहा कि जैसे तैसे उनके मां-बाप मेहनत मजदूरी करके उन्हें पढ़ाते हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार भर्तियां ही नहीं निकालती तो ऐसी पढ़ाई का क्या करें.
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सरकार रोजगार के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है, उन्होंने मामा शिवराज से निवेदन है कि युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार देने की कृपा करें. इसको लेकर आज सभी युवाओं ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा है कि हमारे माता पिता ने मेहनत-मजदूरी करके हमको पढ़ाया लिखाया, लेकिन फिर भी बेरोजगार घूम रहे हैं. युवाओं ने सवाल उठाते हुए कहा है कि वे दरदर भटक रहे हैं, इसका जिम्मेदार कौन है.