छतरपुर। जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के गोदारा गांव में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है. लंबे समय से फरार एक स्थाई वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के साथियों ने हमला कर दिया. हमले में एक एसआई राजकुमार यादव को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस गोदारा गांव में एक स्थाई वारंटी को पकड़ने गई थी. इस दौरान आरोपी ने अपने भाई और दो साथियों के साथ पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें एसआई बुरी तरह घायल हो गए. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस की टीम पर हमले की खबर के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही जिस तरह से अपराधियों ने पुलिस पर हमला किया है. उसके बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है तो वहीं एसआई राजकुमार का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.