शिवपुरी। देश के छठवें और मध्यप्रदेश के तीसरे चरण में 12 मई को मतदान होंगे. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. इसे लेकर SP राजेश हिंगणकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि जिले में 1 हजार 477 पोलिंग बूथ हैं. हर पोलिंग बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं जिले में 399 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद जब तक पेटियां स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाती, तब तक वहां पुलिस बल तैनात रहेगी.
छठवें चरण की मतदान प्रक्रिया के लिए पुलिस-प्रशासन को तकरीबन 6 कम्पनियां मिली हुई हैं. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चुनाव प्रक्रिया जारी रहेगी. पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक बल मौजूद है. किसी भी तरह की आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस बल सक्षम है.