देवास। 12 जून को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली के खम्भे से करंट लगने से मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले में प्रदेश सरकार के PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उन्हें 4 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा.
दरअसल 12 जून को शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंजर मोहल्ले में एक मासूम बच्ची सिमरन ने खेलते-खेलते बिजली के खंभे को पकड़ लिया था, जिससे उसे जोरदार करंट लगा और देखते ही देखते उस मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं मासूम के शव को लेकर परिजनों ने मेन रोड पर हंगामा कर और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. सज्जन सिंह वर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें 4 लाख सहायता राशि का चेक सौंपा. इस मौके पर कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे.