होशंगाबाद। नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोपी के संपर्क में आए 18 पुलिसकर्मियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
आरोपी को नाबालिग किशोरी से छेडछाड़ के मामले में 19 अगस्त को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आरोपी को जेल भेजने के पहले उसकी कोविड जांच करना जरूरी है.
जिसके चलते इटारसी पुलिस ने आरोपी की सैंपलिंग कराने के बाद जिला जेल भेज दिया था. 5 दिन बाद आरोपी की कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद आरोपी के संपर्क में आए 18 पुलिस कर्मचारी दहशत में हैं. आज सभी की कोरोना जांच के सैंपल लिए गए हैं. अब कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार है.
थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने बताया कि आरोपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद थाने को सेनिटाइज कराया गया है. वहीं आरोपी के संपर्क में आए सभी पुलिस कर्मचारियों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. साथ ही सभी को होम क्वॉरेंटाइन कराया गया है.