दमोह। जिले के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में बसपा की दबंग विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे इंद्रजीत सिंह की तलाश जारी है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संदीप तोमर निवासी हथनी, भान सिंह तोमर निवासी हिनौता, आकाश शाह परिहार निवासी हिनौता, सोहेल पठान निवासी नवोदय हटा एवं शाहरुख पठान निवासी हटा शामिल हैं. बता दें कि इस मामले में कुल 26 आरोपियों में से 7 आरोपियों पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था. इनमें से पुलिस ने 5 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एसडीओपी ने मीडिया से बात करते हुई बताई. उन्होंने कहा कि पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.