उज्जैन। जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पकड़ा है. आरोपी ने अपने घर की अलमारी में चोरी के मोबाइल छुपा रखे थे, जहां से पुलिस ने 9 मोबाइल जब्त कर लिये हैं. आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करता था.
दरअसल उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक यात्री ने अपना मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाया था. तभी एक बदमाश ने मौका पाकर मोबाइल चोरी कर लिया. यात्री ने मोबाइल चोरी की शिकायत जीआरपी थाना में दर्ज कराई थी. यहां जीआरपी थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो बेगमबाग निवासी शाहरुख पिता अब्दुल हमीद मोबाइल चुराते हुए दिखाई दिया. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर घर की तलाशी ली गई. तो आरोपी से डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल बरामद हुई.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वह यात्रियों के मोबाइल चुराता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि किन-किन ट्रेनों में इसने चोरी की वारदात अंजाम दिया है.