ETV Bharat / briefs

दहेजमुक्त विवाह सम्मेलन, नवविवाहितों ने ली मतदान करने की शपथ - voting

अक्षय तृतीया के पावन मौके पर जगह-जगह दहेज मुक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन हुआ. विवाह के बाद सभी जोड़ों ने मतदान करने की शपथ ली.

दहेजमुक्त विवाह सम्मेल
author img

By

Published : May 8, 2019, 8:19 AM IST

देवास। जिले के कन्नौद में अक्षय तृतीया के पावन मौके पर जगह-जगह सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की खास बात यह थी कि सारे विवाह दहेज मुक्त थे. इस सम्मेलन में किसी भी तरह का लेन-देन वर-वधु पक्ष द्वारा नहीं किया गया.

दहेजमुक्त विवाह सम्मेल


समाजसेवी राजेश चौहान ने बताया कि आजकल की शादियां बहुत खर्चीली हो गई हैं, जिससे समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगा जाती है. विवाह का खर्च कम करने और दहेज प्रथा को रोकने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता के साथ समानता का भाव बना रहता है. इस तरह के सामूहिक आयोजनों से समाज की आर्थिक स्थिति कमजोर नहीं होती है.


इसके साथ ही देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए समाजजनों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. विवाह संपन्न होने के बाद नवविवाहित जोड़ों के साथ ही वहां मौजूद लोगों ने मतदान करने की शपथ ली. साथ ही दूसरे लोगों को भी प्राथमिकता से मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया.

देवास। जिले के कन्नौद में अक्षय तृतीया के पावन मौके पर जगह-जगह सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की खास बात यह थी कि सारे विवाह दहेज मुक्त थे. इस सम्मेलन में किसी भी तरह का लेन-देन वर-वधु पक्ष द्वारा नहीं किया गया.

दहेजमुक्त विवाह सम्मेल


समाजसेवी राजेश चौहान ने बताया कि आजकल की शादियां बहुत खर्चीली हो गई हैं, जिससे समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगा जाती है. विवाह का खर्च कम करने और दहेज प्रथा को रोकने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता के साथ समानता का भाव बना रहता है. इस तरह के सामूहिक आयोजनों से समाज की आर्थिक स्थिति कमजोर नहीं होती है.


इसके साथ ही देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए समाजजनों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. विवाह संपन्न होने के बाद नवविवाहित जोड़ों के साथ ही वहां मौजूद लोगों ने मतदान करने की शपथ ली. साथ ही दूसरे लोगों को भी प्राथमिकता से मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया.

Intro:दहेजमुक्त विवाह सम्मेलन में नवयुगल ने समाजजनों के साथ ली मतदान करने की शपथ

खातेगांव। देवास जिले के कन्नौद नगर में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर क्षेत्र में जगह जगह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन हुआ। लेकिन कन्नौद नगर में संयुक्त फूलमाली समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन में एक अनूठी पहल हुई। जिसने सबका मन मोह लिया। नगर कन्नौद में सामूहिक विवाह सम्मेलन की पहली विशेषता यह रही कि यह दहेज मुक्त विवाह संपन्न हुए। इस सम्मेलन में किसी भी प्रकार का लेन-देन वर-वधु पक्ष द्वारा नही किया गया। इस सम्मेलन में कन्नौद-खातेगांव तहसील के विभिन्न गांवों से समाजजन अपने वर-वधु को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

Body:समाज सेवी राजेश चौहान ने बताया कि आज कल की शादियां बहुत खर्चीली हो गई है। जिससे समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगा जाती है। विवाह खर्च कम करने एवं दहेज प्रथा को रोकने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया है। इस प्रकार के आयोजन से समाज मे एकजुटता के साथ समानता का भाव बना रहता है। इस प्रकार के सामूहिक आयोजनों से समाज की आर्थिक स्थिति कमजोर नही होती है।


Conclusion:साथ ही देश की एकता एवं अखंडता बनाये रखने के लिए समाजजनों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें विवाह संपन्न के उपरांत नवयुगल जोड़ो के साथ ही उपस्थित समाजजन को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत की आहुति देने की शपथ दिलाई। साथ ही अन्य लोगो को प्राथमिकता से मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।
बता दे कि 12 मई को विदिशा संसदीय क्षेत्र खातेगांव विधानसभा में चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है।

बाईट- राजेश बागवान, जिलाध्यक्ष संयुक्त फूल माली समाज देवास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.