मुरैना। जिले में कल्याणी पेंशन योजना का आयोजन किया गया.लेकिन कार्यक्रम में पेंशनधारियों की भारी कमी के चलते कार्यक्रम फीखा नजर आया.कार्यक्रम में महज 40 से 50 लोगों ने भाग लिया.
दरअसल, मुरैना के जनपद पंचायत कैलारस में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 9 हजार लाभार्थियों की आने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन आयोजन में महज 40 से 50 पेंशनधारी ही पहुंचे.हालांकि कार्यक्रम में 40 से 50 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था रखी गई थी,लेकिन कार्यक्रम में खाली कुर्सियां ही नजर आई.
वहीं पूरे मामले में जनपद सीईओ कैलारस एम.पी सिंह ने कहा, हर पंचायत से सभी कल्याणी महिलाओं को बुलाया गया था.सभी को पहले से ही सूचना दी जा चुकी थी.उन्होंने यह स्वीकारते हुए कहा कि शादियों के चलते कार्यक्रम में कल्याणी महिला नहीं पहुंच सकी.लेकिन फिर भी कार्यक्रम सफल रहा.